भारतीय मूल के ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

Rishi Sunak Becomes Britain New PM: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने।

  •  
  • Publish Date - October 24, 2022 / 06:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

Sunak surrounded on making close a minister despite allegations, opposition attackers despite minister's resignation

Britain:  ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। काफी समय से ब्रिटेन में चल रहे सत्ता संघर्ष का नतीजा आते ही सुनक समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वैसे तो लिज ट्रस के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद ऋषि सुनक की इस पद पर दावेदारी सबसे मजबूत हो गई थी। पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के पीएम पद की दौड़ से हटने के बाद ये लगभग तय ही माना जा रहा था कि सुनक ही ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे। बता दें कि भारतीय मूल के 42 वर्षीय सुनक एकमात्र ऐसे उम्मीदवार थे जिन्हें 200 से भी अधिक सांसदों का समर्थन मिला हुआ था। उनके प्रधानमंत्री बनने से भारत के लोगों को भी काफी खुशी है।

read more:  रनवे से आगे जाकर घास पर फंसा विमान, बंद हुआ सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा दावेदारी से इनकार किए जाने के बाद भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व पर काबिज होने की संभावना सोमवार को ही प्रबल हो गई थी। पूर्व प्रधानमंत्री ने रविवार रात को यह कहते हुए प्रधानमंत्री पद की दौड़ से खुद को अलग कर लिया कि वापसी (प्रधानमंत्री पद पर) के लिए ‘‘यह सही समय नहीं है।’’

पीएम पद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा से पहले ऋषि सुनक ने कहा था कि वह ‘‘देश की अर्थव्यवस्था को ठीक करने, अपनी पार्टी को एकजुट करने और देश के लिए काम करना चाहते हैं।’’ कंजर्वेटिव पार्टी के कई चर्चित सांसदों ने जॉनसन के खेमे को छोड़ते हुए सुनक का समर्थन किया है जिनमें पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल, कैबिनेट मंत्री जेम्स क्लेवर्ली और नदीम जहावी शामिल हैं।

सुनक ने सरकार के स्तर पर ‘‘ ईमानदारी रखने, पेशेवर रवैया अपनाने और जवाबदेह रहने का वादा किया.’’ उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए वह दिन-रात काम करेंगे।