मालदीव में छात्र की उंगली मरोड़ने के आरोप में भारतीय शिक्षक गिरफ्तार

मालदीव में छात्र की उंगली मरोड़ने के आरोप में भारतीय शिक्षक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 08:46 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 08:46 PM IST

माले, 28 मई (भाषा) मालदीव में एक भारतीय शिक्षक को 11-वर्षीय छात्र की उंगली मरोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया की खबर से मिली।

समाचार पोर्टल ‘एडिशनडॉटएमवी’ की खबर के अनुसार, यह घटना सोमवार को ‘‘था अटोल’’ के कंदूधू द्वीप स्थित एक स्कूल में हुई।

भारतीय नागरिक का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। उसे मंगलवार को एक अदालती आदेश के तहत गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसकी हिरासत आगे नहीं बढ़ाई गई।

खबर में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि उस पर एक छात्र की उंगली मरोड़ने का आरोप है, जिससे उसकी उंगली चोटिल हो गई।

मीडिया की खबर के अनुसार, शिक्षक को छात्र की पानी की बोतल से चोट लगी थी।

खबर में शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है, ‘‘जब बोतल शिक्षक को लगी, तो उन्होंने पलटकर छात्र की उंगली पकड़ ली… बस, यही हुआ।’’

समाचार पोर्टल के अनुसार, शिक्षक ने छात्र की उंगली की खिसक चुकी हड्डी को अपनी जगह लाने में उसकी तत्काल मदद की।

छात्र के पिता ने बताया कि शिक्षक ने उनसे संपर्क किया, क्योंकि उनका बेटा दर्द के कारण रो रहा था।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश