Indiana Boy Eaten Alive By Rats: 6 दिल दहला देने वाला मामला…! 6 महीने के बच्चे को जिंदा खा गए चूहे,  मजे से सोते रहे मां बाप, पढ़ें पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - September 24, 2023 / 01:43 PM IST,
    Updated On - September 24, 2023 / 01:43 PM IST

Indiana Boy Eaten Alive By Rats: दूर देश इंडियाना से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 6 माह के बच्चे को चुहों को झुंड ने जिंदा ही कुतर डाला। कहा जा रहा है कि बच्चा अपने पालन में आराम कर रहा था, इसी दौराम चूहों के झुंड ने बच्चे के उपर हमला बोल दिया, बताया जा रहा है कि चूहों ने बच्चे को 52 से ज्यादा बार काटा और सिर्फ काटा ही नहीं, उसके शरीर को बुरी तरह से कुतर भी डाला। इस घटना की खबर माता-पिता को तब लगी, जब उन्होंने अगली सुबह बच्चे को खून से लथपथ पाया।

यह भी  पढ़ेंः MotoGP Bharat Update 2023: पहली बार रेस के दौरान दिखी Yamaha R3 और MT 03 की झलक, जल्द होगी मार्केट में लॉन्च यहां देखे डीटेल्स 

खबरों के मुताबिक, यह घटना बुधवार की बताई जा रही है। बच्चे के माता- पिता के नाम की पुष्टि डेविड और एंजेल शोनाबाम के नाम पर हुई है। जब पैरेंट्स ने अपने बच्चे को सुबह खून से लथपथ पाया तो उनके पैरों तले से जमीन खीसक गई। उन्होंने देखा कि उनके बच्चे के शरीर से लगातार खून बह रहा है। जब इस घटना की खबर पुलिस को लगी, तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और माता-पिता दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है इसके साथ ही पुलिस ने बच्चे की चाची को भी गिरफ्त में ले लिया है।

यह भी पढ़ेंः Rahul Gandhi Big Claim Before Assembly Elections: विधानसभा चुनावों से पहले राहुल गांधी का बड़ा दावा, कांग्रेस इन राज्यों में करेगी बीजेपी का सूपड़ा साफ 

Indiana Boy Eaten Alive By Rats

घटना के बाद पुलिस ने फौरन ही बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस ने बताया कि बच्चे के सीधे हाथ को चूहों ने कोहनी तक कुतर डाला है। उसकी उंगुलियों के कुछ हिस्सों को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया है जिसकी वजह से हड्डियां बाहर को निकल आईं हैं इस घटना के बाद बच्चे को तुरंत इंडियानापोलिस के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे ब्लड चढ़ाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक