Russia-Ukraine War: आखिर भारतीय युवक क्यों लड़ रहे यूक्रेन के खिलाफ युद्ध?.. सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, चौंक जायेंगे आप भी

Russia-Ukraine War: आखिर भारतीय युवक क्यों लड़ रहे यूक्रेन के खिलाफ युद्ध?.. सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, चौंक जायेंगे आप भी

indians in Russia-Ukraine War

Modified Date: February 22, 2024 / 02:12 pm IST
Published Date: February 22, 2024 2:10 pm IST

हैदराबाद : रूस और यूक्रेन के बीच पिछले दो साल से युद्द जारी हैं। रह-रहकर दोनों देश एक दुसरे पर बड़े हथियारों से एक-दुसरे पर हमले कर रहे हैं। तमाम अंतर्राष्ट्रीय कोशिशों के बाद भी दोनों देश शान्ति की पटरी पर नहीं लौट सके हैं। इतना ही नहीं बल्कि भारत की अपील भी काम नहीं और दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर हैं।

CG ASP IPS Award: छ.ग. पुलिस के 7 अफसर हुए IPS अवार्ड.. देखें केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किन अफसरों को दिया प्रमोशन..

वही इस पूरे युद्द के बीच के एक बड़ी और चौकाने वाली खबर सामने निकलकर आई हैं। दरअसल भारत के चार युवकों को फर्जी तरीके से नौकरी का झांसा दिया गया था और अब उन्हें मजबूरन यूक्रेन के खिलाफ युद्द में उतार दिया गया हैं। इनमे से एक युवक हैदराबाद का जबकि तीन युवक केरल के बताये जा रहे हैं। युवकों ने वीडियों भेजकर मदद की गुहार लगाईं है और अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। इनमें तेलंगाना के नारायणपेट जिले के रहने वाले मोहम्मद सूफियान को अपने परिवार को भेजे गए एक वीडियो में विनती करते हुए देखा गया। इसमें वह कह रहे है, ‘कृपया हमें बचाएं। हम एक हाई-टेक धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं।’ सेना की वर्दी में सूफियान ने कहा कि उन्हें यूक्रेन के साथ रूस के चल रहे युद्ध में लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। बिना मर्जी के वह सेना में युद्ध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें दिसंबर 2023 में उन भर्ती करने वालों इस वादे के साथ रूस भेजा गया था कि वे सेना के सुरक्षा सहायक के रूप में काम करेंगे।

 ⁠

Raid On Satya Pal Malik: सत्यपाल मलिक ने भरी हुंकार.. कहा, ‘मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं, ना मैं डरूंगा, ना झुकूंगा’, हुई हैं छापेमारी

ओवैसी ने की मांग

वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि नौकरियों का वादा कर एजेंटों के ठगे गए 12 भारतीय युवकों को वापस लाने के लिए वह कदम उठाए। आरोप है कि इन युवाओं का विदेश में नौकरी का वादा करके ले जाया गया और इसके बाद यूक्रेन के साथ जबरन युद्ध करने में लगाया गया है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown