Russia-Ukraine War: आखिर भारतीय युवक क्यों लड़ रहे यूक्रेन के खिलाफ युद्ध?.. सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, चौंक जायेंगे आप भी
indians in Russia-Ukraine War
हैदराबाद : रूस और यूक्रेन के बीच पिछले दो साल से युद्द जारी हैं। रह-रहकर दोनों देश एक दुसरे पर बड़े हथियारों से एक-दुसरे पर हमले कर रहे हैं। तमाम अंतर्राष्ट्रीय कोशिशों के बाद भी दोनों देश शान्ति की पटरी पर नहीं लौट सके हैं। इतना ही नहीं बल्कि भारत की अपील भी काम नहीं और दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर हैं।
वही इस पूरे युद्द के बीच के एक बड़ी और चौकाने वाली खबर सामने निकलकर आई हैं। दरअसल भारत के चार युवकों को फर्जी तरीके से नौकरी का झांसा दिया गया था और अब उन्हें मजबूरन यूक्रेन के खिलाफ युद्द में उतार दिया गया हैं। इनमे से एक युवक हैदराबाद का जबकि तीन युवक केरल के बताये जा रहे हैं। युवकों ने वीडियों भेजकर मदद की गुहार लगाईं है और अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। इनमें तेलंगाना के नारायणपेट जिले के रहने वाले मोहम्मद सूफियान को अपने परिवार को भेजे गए एक वीडियो में विनती करते हुए देखा गया। इसमें वह कह रहे है, ‘कृपया हमें बचाएं। हम एक हाई-टेक धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं।’ सेना की वर्दी में सूफियान ने कहा कि उन्हें यूक्रेन के साथ रूस के चल रहे युद्ध में लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। बिना मर्जी के वह सेना में युद्ध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें दिसंबर 2023 में उन भर्ती करने वालों इस वादे के साथ रूस भेजा गया था कि वे सेना के सुरक्षा सहायक के रूप में काम करेंगे।
ओवैसी ने की मांग
वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि नौकरियों का वादा कर एजेंटों के ठगे गए 12 भारतीय युवकों को वापस लाने के लिए वह कदम उठाए। आरोप है कि इन युवाओं का विदेश में नौकरी का वादा करके ले जाया गया और इसके बाद यूक्रेन के साथ जबरन युद्ध करने में लगाया गया है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



