Dawood Killed In Pakistan : भारत का मोस्ट वांटेड दुश्मन दाऊद पाकिस्तान में ढेर, अज्ञात हमलावरों ने उतारा मौत के घाट

Dawood killed In Pakistan : कनाडा हो या पाकिस्तान भारत के दुश्मन बीते कुछ महीनों से विदेशी धरती में लगातार मारे जा रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - October 21, 2023 / 11:24 PM IST,
    Updated On - October 21, 2023 / 11:25 PM IST

नई दिल्ली : Dawood killed In Pakistan : कनाडा हो या पाकिस्तान भारत के दुश्मन बीते कुछ महीनों से विदेशी धरती में लगातार मारे जा रहे हैं। इस बीच अज्ञात हमलावरों ने भारत के एक और दुश्मन को मौत के घाट उतार दिया। वजीरिस्तान में लश्कर-ए-जब्बार के संस्थापक दाऊद मलिक को दिन दहाड़े गोली से भून दिया गया। दाउद भारत में मोस्ट वांटेड जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर का बेहद करीबी था। पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट में मलिक की मौत की पुष्टि हुई है। खबरों के मुताबिक, उत्तरी वजीरिस्तान के मिराली में मलिक का काम तमाम कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : महाअष्टमी पर बदलेगा इन पांच राशि वालों का भाग्य, मां दुर्गा की कृपा से होगी धन वर्षा 

पाक को लगा बड़ा झटका

Dawood killed In Pakistan : आतंकवाद को पॉलिसी और एंटी इंडिया टूल के रूप में इस्तेमाल करने वाले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। दाउद जैसे आतंकवादी की अज्ञात हत्या की घटना ने पाकिस्तान की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। वहीं दूसरी ओर मलिक को मारने वाले वारदात को अंजाम देने के बाद भागने में कामयाब रहे। मौका ए वारदात से स्थानीय पुलिस ने एक अन्य अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव भी बरामद किया है। वहीं कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि मलिक की हत्या तब की गई जब वो एक निजी क्लिनिक में था जहां हमलावरों ने उन पर घात लगाकर हमला किया। लश्कर-ए-जब्बार के विकास में उनकी भूमिका और आतंकवादियों के व्यापक नेटवर्क के साथ उनके संबंध के कारण उनकी गहन जांच की जा रही थी।

यह भी पढ़ें : Scindia Supporter Angry: टिकट कटने से नाराज हुआ सिंधिया का ये समर्थक, बोले- वफादरी में गला काट दिया जिसका इनाम मुझे टिकट काटकर दिया 

सरहद के पार ढेर हुआ भारत का 17वां दुश्मन

Dawood killed In Pakistan : मलिक भारत विरोधी अभियानों में शामिल 17वां आतंकवादी है जो विदेशी धरती पर रहस्यमय तरीके से मारा गया है। कुछ समय पहले कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादियों हरदीप सिंह निज्जर और सुखदूल सिंह उर्फ ​​सुक्खा दुनेके की हत्या हुई थी। भारत विरोधी आतंकवादियों की हत्या का सिलसिला 1999 में काठमांडू जाने वाली इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 के अपहरणकर्ताओं में से एक जहूर मिस्त्री के साथ शुरू हुआ। मिस्त्री की पिछले साल कराची में हत्या कर दी गई थी। अगला नंबर भी कनाडा बेस्ड आतंकी रिपुदमन सिंह मलिक का लगा, जिस पर एयर इंडिया फ्लाइट 182 पर बमबारी का आरोप लगाया गया और उसे बरी कर दिया गया। उस हमले में 300 से अधिक लोग मारे गए थे। जुलाई 2022 में कनाडा में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp