अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बैठक के लिए भारत के एनएसए के रूस आने की उम्मीद

अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बैठक के लिए भारत के एनएसए के रूस आने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 10:00 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 10:00 PM IST

(विनय शुक्ला)

मॉस्को, 25 मई (भाषा) भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के अगले सप्ताह की शुरुआत में रूस की सुरक्षा परिषद द्वारा आयोजित एक प्रमुख सुरक्षा बैठक में शामिल होने के लिए यहां आने की उम्मीद है।

डोभाल को रूसी संघ की सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु की अध्यक्षता में 27-29 मई को सुरक्षा मुद्दों पर उच्च प्रतिनिधियों की 13वीं अंतरराष्ट्रीय बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।

रूसी सुरक्षा परिषद ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बैठक में भाग लेने के लिए 150 से अधिक देशों के साथ-साथ 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेतृत्व को निमंत्रण भेजे गए हैं।

इसमें कहा गया है कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) देशों को भी निमंत्रण भेजे गये। भारत की तरह पाकिस्तान भी एससीओ का सदस्य है और उसके एनएसए लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक के भी बैठक के लिए मॉस्को आने की उम्मीद है।

प्रमुख दैनिक ‘कोमर्सेंट’ के दक्षिण एशिया स्तंभकार सर्गेई स्ट्रोकन ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ऐसी अटकलें हैं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के दो प्रमुख एनएसए मॉस्को में होंगे और रूसी पक्ष उनकी आमने-सामने की बैठक करा सकता है।

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने सात मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया।

भारतीय पक्ष ने पाकिस्तानी कार्रवाइयों का कड़ा जवाब दिया। दोनों पक्षों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच 10 मई को बातचीत के बाद सैन्य संघर्ष को रोकने पर सहमति बनी थी।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश