इंडोनेशिया का माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी फटा

इंडोनेशिया का माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी फटा

  •  
  • Publish Date - July 7, 2025 / 10:58 AM IST,
    Updated On - July 7, 2025 / 10:58 AM IST

जकार्ता, सात जुलाई (एपी) इंडोनेशिया में धधकता ज्वालामुखी माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी सोमवार को फट पड़ा, जिससे आसमान में लगभग 18 किलोमीटर की ऊंचाई तक राख का गुबार फैल गया और आसपास के गांवों पर भी राख जम गयी।

इंडोनेशिया की भूविज्ञान एजेंसी ने एक बयान में बताया कि विस्फोट के दौरान ज्वालामुखी ने धधकते बादलों का गुबार छोड़ा। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ज्वालामुखी निगरानी एजेंसी ने 18 जून को हुए विस्फोट के बाद ज्वालामुखी की चेतावनी स्थिति को उच्चतम स्तर पर कर दिया है और तब से बार-बार विस्फोट होने के कारण निषिद्ध क्षेत्र का दायर बढ़ाकर सात किलोमीटर तक कर दिया है।

माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी में पिछले साल नवंबर में हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। यह ज्वालामुखी मार्च में भी फटा था।

एपी गोला सिम्मी

सिम्मी