बहरीन के इजराइल के साथ संबंध सामान्य करने की योजना की ईरान ने की निंदा

बहरीन के इजराइल के साथ संबंध सामान्य करने की योजना की ईरान ने की निंदा

  •  
  • Publish Date - September 12, 2020 / 04:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

तेहरान, 12 सितंबर (एपी) ईरान ने शनिवार को बहरीन की इजराइल के साथ संबंध सामान्य करने की योजना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह खाड़ी अरब देश का शर्मनाक और घृणित कदम है।

बहरीन ने शुक्रवार को इस बाबत घोषणा की थी जिससे पहले अमेरिका के एक और सहयोगी देश संयुक्त अरब अमीरात के साथ पिछले महीने संबंध सामान्य करने का इसी तरह का करार हुआ था।

ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बहरीन के इजराइल के साथ संबंध सामान्य होना फलस्तीन के दबे और वंचित लोगों की इतिहास की स्मृति में बना रहेगा।

ईरान के अर्द्धसैनिक बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने भी बहरीन के कदम की निंदा की और इसे फलस्तीन की जनता के साथ विश्वासघात कहा।

एपी वैभव माधव

माधव