अमेरिकी हमले की आशंका के बीच ईरान ने पश्चिमी एशिया के देशों से संपर्क साधा

अमेरिकी हमले की आशंका के बीच ईरान ने पश्चिमी एशिया के देशों से संपर्क साधा

अमेरिकी हमले की आशंका के बीच ईरान ने पश्चिमी एशिया के देशों से संपर्क साधा
Modified Date: January 28, 2026 / 07:23 pm IST
Published Date: January 28, 2026 7:23 pm IST

दुबई, 28 जनवरी (एपी) ईरान में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू होने के लगभग एक महीने बाद बुधवार को तेहरान के अधिकारियों ने देश पर अमेरिकी हमले के खतरे को लेकर पश्चिमी एशिया के कई देशों से संपर्क साधा।

सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने संकेत दिया है कि वे अपने हवाई क्षेत्र को किसी भी हमले के लिए इस्तेमाल नहीं होने देंगे।

हालांकि, अमेरिका ने विमान वाहक युद्धपोत ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ और कई निर्देशित मिसाइल विध्वंसक जहाजों को इस क्षेत्र में तैनात किया है, जिनका उपयोग समुद्र से हमले शुरू करने के लिए किया जा सकता है।

मिस्र के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसके शीर्ष राजनयिक बदर अब्देलट्टी ने ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची और पश्चिमी एशिया के लिए अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ से अलग-अलग बातचीत की ताकि ‘‘क्षेत्र को अस्थिरता के नए दौर में जाने से बचाने के लिए शांति स्थापित करने की दिशा में काम किया जा सके।’’

इस बीच, सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान से फोन पर बात की और कहा कि सऊदी अरब ‘‘ईरान के खिलाफ किसी भी सैन्य कार्रवाई या किसी भी पक्ष द्वारा किए गए किसी भी हमले के लिए अपने हवाई क्षेत्र या भूभाग का उपयोग नहीं होने देगा।’’

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भी ईरान को इसी तरह का भरोसा दिलाया है।

वहीं, ईरान में सख्त दमन के बाद प्रदर्शन कई सप्ताह से थम गए हैं, लेकिन वहां से स्टारलिंक सैटेलाइट डिश के माध्यम से धीरे-धीरे जानकारी कार्यकर्ताओं तक पहुंच रही है, जो हत्याओं और प्रभावितों की संख्या गिनने की कोशिश कर रहे हैं।

अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी ने बुधवार को कहा कि कम से कम 6,221 लोग मारे गए, जिनमें कम से कम 5,858 प्रदर्शनकारी, 214 सरकारी बलों के सदस्य, 100 बच्चे और प्रदर्शन नहीं कर रहे 49 आम नागरिक शामिल हैं। एजेंसी ने यह भी कहा कि 42,300 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए।

ईरान सरकार ने मृतकों की संख्या को सिर्फ 3,117 बताया है, जिसमें से 2,427 नागरिक और सुरक्षा बल हैं। अन्य मृतकों को उसने “आतंकवादी” करार दिया है।

एपी शफीक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में