ईरान ने फ्रांसीसी-जर्मन नागरिक साइकिल चालक को हिरासत में लिया

ईरान ने फ्रांसीसी-जर्मन नागरिक साइकिल चालक को हिरासत में लिया

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 03:02 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 03:02 PM IST

पेरिस, 11 जुलाई (एपी)ईरान के विदेश मंत्री ने पुष्टि की है कि एक फ्रांसीसी-जर्मन नागरिक एवं किशोर साइकिल चालक को हिरासत में ले लिया गया है , जो पिछले महीने गायब हो गया था। फ्रांसीसी अखबार ली मोंडे द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित खबर में यह जानकारी दी गई है।

अखबार ने ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची के बृहस्पतिवार के साक्षात्कार के हवाले से बताया कि साइकिल चालक लेनार्ट मोन्टरलोस को ‘‘एक उल्लंघन करने के कारण हिरासत में लिया गया है।’’

विदेश मंत्री ने हालांकि, कथित अपराध की प्रकृति के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी।

अरागची ने बताया कि तेहरान स्थित फ़्रांसीसी दूतावास को इसकी सूचना दे दी गई है। अखबार के अनुसार, मोंटेरलोस ईरान में साइकिल चला रहे थे और जून के मध्य से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी।

फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने हिरासत की पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा कि वह अपने नागरिक की स्थिति जानने के लिए ईरानी अधिकारियों और उसके परिवार के साथ संपर्क में है।

फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय ने साइकिल चालक की सुरक्षा के मद्देनजर इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है। उसने पहले दी गई चेतावनियों को दोहराया कि फ्रांसीसी नागरिकों को ईरान की यात्रा नहीं करनी चाहिए।

एपी धीरज नरेश

नरेश