ईरान ने इजराइल के साथ युद्ध की कवरेज को लेकर पत्रकार के परिवार को हिरासत में लिया: ईरान इंटरनेशनल चैनल

ईरान ने इजराइल के साथ युद्ध की कवरेज को लेकर पत्रकार के परिवार को हिरासत में लिया: ईरान इंटरनेशनल चैनल

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 04:45 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 04:45 PM IST

दुबई, 22 जून (एपी) ईरान ने शनिवार को ‘ईरान इंटरनेशनल’ द्वारा इजराइल के साथ देश के युद्ध की कवरेज को लेकर एक महिला पत्रकार के परिवार के सदस्यों को कथित रूप से हिरासत में ले लिया और पत्रकार के पद से इस्तीफा देने तक परिजनों को हिरासत में रखने की धमकी दी।

लंदन से संचालित हो रहे फारसी समाचार चैनल ने एक बयान में कहा कि वह पत्रकार के परिवार के अपहरण की कड़ी निंदा करता है। उसने इसे ‘बंधक बनाने की एक भयावह कार्रवाई बताया जिसका उद्देश्य हमारे सहकर्मी को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर करना है।’

समाचार चैनल ने कहा, “यह अत्यंत निंदनीय रणनीति असहमति और स्वतंत्र पत्रकारिता को दबाने के लिए शासन के क्रूर अभियान में एक खतरनाक वृद्धि को दर्शाती है।”

प्रसारक ने कहा कि ईरान के अर्धसैनिक रेवुलेशनरी गार्ड पत्रकार की मां, पिता और छोटे भाई को अज्ञात स्थान पर ले गए। ईरान इंटरनेशनल के अनुसार, पत्रकार को शनिवार की सुबह उसके पिता का फोन आया और उन्होंने उससे पद से इस्तीफा देने का आग्रह किया। संस्थान ने पत्रकार का नाम उजागर नहीं किया है।

‘ईरान इंटरनेशनल’ विशेष रूप से हाल के वर्षों में तेहरान के निशाने पर रहा है, क्योंकि इसके कार्यक्रम तेहरान की धार्मिक सरकार की आलोचना करते हैं। ईरानी सरकार ने इस समाचार संस्थान को आतंकवादी संगठन कहा है।

एपी

नोमान प्रशांत

प्रशांत