ईरान ने इजराइल पर फिर से किए मिसाइल हमले; पांच लोगों की मौत, कई घायल

ईरान ने इजराइल पर फिर से किए मिसाइल हमले; पांच लोगों की मौत, कई घायल

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 03:53 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 03:53 PM IST

तेल अवीव, 16 जून (एपी) ईरान ने इजराइल के मध्य तथा उत्तरी क्षेत्र को निशाना बनाते हुए सोमवार को फिर सिलसिलेवार मिसाइल हमले किए जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

उधर, इजराइल ने दावा किया कि उसने ईरान की राजधानी पर ‘‘हवाई श्रेष्ठता’’ हासिल कर ली है और उसके विमान अब बिना किसी बड़े खतरे का सामना किए तेहरान के ऊपर उड़ान भर सकते हैं।

इजराइल की सेना ने कहा कि ईरानी वायु रक्षा और मिसाइल प्रणालियों पर कई दिनों तक हमले किए जाने के बाद उसके विमान अब पश्चिमी ईरान से तेहरान तक के आसमान में आसानी से उड़ान भर सकते हैं और उसने जमीन से जमीन पर मार करने वाले 120 से अधिक उन मिसाइल लांचरों को नष्ट कर दिया है जहां से इजराइल पर हमला किया जा रहा था।

इजराइली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने कहा, ‘‘अब हम कह सकते हैं कि हमने तेहरान हवाई क्षेत्र में पूर्ण वर्चस्व हासिल कर लिया है।’’

इस बीच, ईरान ने कहा कि उसने लगभग 100 मिसाइलें दागीं और उसने पिछले शुक्रवार को इजराइल द्वारा उसके परमाणु संवर्धन केंद्रों एवं सैन्य नेतृत्व पर किए गए आश्चर्यजनक हमले के खिलाफ आगे भी जवाबी हमले करने का संकल्प जताया।

अमेरिकी राजदूत माइक हुकाबी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि एक मिसाइल तेल अवीव में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास गिरी जिससे मामूली क्षति हुई है। अमेरिका के किसी भी कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई है।

इजराइल ने कहा कि शुक्रवार से अब तक ईरान ने 370 से ज्यादा मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन दागे जिसके कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इजराइली सेना ने कहा कि हमलों के जवाब में उसके लड़ाकू विमानों ने तेहरान में ‘कुद्स फोर्स’ से जुड़े 10 कमांड सेंटरों पर हमला किया है। कुद्स फोर्स रिवोल्यूशनरी गार्ड की विशिष्ट शाखा है।

दोनों देशों के बीच संघर्ष के चौथे दिन तेल अवीव में सुबह तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं जो संभवत: इजराइल की रक्षा प्रणाली द्वारा ईरान के मिसाइल हमलों को नाकाम करने की थी।

मध्य इजराइल के शहर पेटाह टिकवा के अधिकारियों ने बताया कि ईरानी मिसाइलों ने एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया जिससे दीवारें जलकर खाक हो गईं, खिड़कियों के शीशे टूट गए और कई अपार्टमेंट को भारी नुकसान हुआ। बचाव दल घटनास्थलों पर मौजूद हैं, हालांकि हताहतों की संख्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इजराइल की आपातकालीन सेवा ‘मैगन डेविड एडोम’ सेवा ने बताया कि मध्य इजराइल में चार जगहों पर मिसाइल हमलों में पांच लोगों की मौत हो गई

पेटा टिकवा में बमबारी से तबाह हुई इमारत के बाहर इजराइल की पुलिस के प्रवक्ता डीन एल्सडन ने कहा, ‘‘साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हमारे नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। यह कोई अकेली जगह नहीं है जहां ऐसा किया गया। हमारे दक्षिण में तट के पास इस तरह के अन्य स्थल हैं

‘मैगन डेविड एडोम’ ने बताया कि बचाए गए 84 अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 30 वर्षीय एक महिला की हालत गंभीर है। बचावकर्मी मिसाइल हमलों में तबाह हुए घरों के मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रविवार को कहा कि अगर ईरान पर इजराइल के हमले रुकते हैं तो ‘‘हमारे जवाबी हमले भी रुक जाएंगे।’’

एक दिन पहले इजराइल की तरफ से किए गए हमलों में ईरान के तेल शोधन संयंत्रों और सरकारी इमारतों को निशाना बनाया गया जिसके बाद ईरान के ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ ने कड़ा रुख अपनाते हुए संकल्प लिया कि आगामी हमले ‘‘पिछले हमलों की तुलना में ज्यादा शक्तिशाली, गंभीर, सटीक और विनाशकारी होंगे।’’

ईरान ने रविवार को कहा कि इजराइल के हमले में ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ के खुफिया प्रमुख की मौत हो गई।

शुक्रवार से अब तक ईरान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 224 हो गई है।

ईरान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 1,277 लोग घायल हैं, हालांकि उसने यह नहीं बताया कि इसमें आम नागरिक कितने हैं और सैन्य अधिकारी कितने हैं।

अपने स्तर पर हताहतों की रिपोर्ट तैयार करने वाले मानवाधिकार समूहों ने कहा कि ईरान सरकार ने मौतों के जो आंकड़े बताएं हैं, वह वास्तविकता से काफी कम हैं।

एपी

खारी नरेश

नरेश