अमेरिका अगर इजराइल के साथ युद्ध में शामिल होता है तो यह ‘सभी के लिए बेहद खतरनाक’ होगा: ईरान के विदेश मंत्री

अमेरिका अगर इजराइल के साथ युद्ध में शामिल होता है तो यह 'सभी के लिए बेहद खतरनाक' होगा: ईरान के विदेश मंत्री

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 02:27 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 02:27 PM IST

तेल अवीव, 21 जून (एपी) ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा है कि अगर अमेरिका इजराइल के साथ युद्ध में सक्रिय रूप से शामिल होता है तो यह ‘‘सभी के लिए बेहद खतरनाक’’ होगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी सैन्य भागीदारी पर विचार कर रहे हैं। अराघची ने इसी संदर्भ में कहा कि ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा।’’

अराघची ने यह बात जिनेवा से वार्ता के बाद लौटते समय इस्तांबुल में पत्रकारों से बातचीत में कही। हालांकि इस बातचीत में कोई कूटनीतिक सफलता हासिल नहीं हो सकी।

वार्ता समाप्त होने पर अराघची ने कहा कि वह आगे की बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इजराइल की ओर से हमले जारी रहने के बीच तेहरान को अमेरिका के साथ बातचीत करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

एपी शोभना प्रशांत

प्रशांत