अगर अमेरिका इजराइली हमलों में शामिल हुआ तो ‘उसे अपूरणीय क्षति होगी’ : ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई

अगर अमेरिका इजराइली हमलों में शामिल हुआ तो ‘उसे अपूरणीय क्षति होगी’ : ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई

अगर अमेरिका इजराइली हमलों में शामिल हुआ तो ‘उसे अपूरणीय क्षति होगी’ : ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई
Modified Date: June 18, 2025 / 04:53 pm IST
Published Date: June 18, 2025 4:53 pm IST

दुबई, 18 जून (एपी) ईरान के सर्वोच्च नेता ने बुधवार को अमेरिका को चेतावनी दी कि इस्लामी गणराज्य को निशाना बनाकर किए जा रहे इजराइली हमलों में शामिल होने से ‘‘उसे अपूरणीय क्षति होगी।’’

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की यह टिप्पणी एक सरकारी टेलीविजन के एंकर द्वारा पढ़ी गई जबकि स्क्रीन पर खामेनेई की तस्वीर दिखाई दी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि 86 वर्षीय खामेनेई खुद स्क्रीन पर क्यों नहीं दिखाई दिए क्योंकि शुक्रवार को इजराइली हमले शुरू होने के बाद वह एक बार टीवी स्क्रीन पर दिखाई दिए हैं।

खामेनेई का बयान पढ़ते हुए एंकर ने कहा, ‘‘इस लड़ाई में अमेरिका की किसी भी सैन्य भागीदारी से निस्संदेह उसे अपूरणीय क्षति होगी।’’

 ⁠

एपी शफीक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में