सीमा हैदर के बच्चों का उत्पीड़न कर रहा सचिन? फूट-फूटकर रोया गुलाम हैदर, वापस मांग रहा बच्चे

Sachin harassing Seema Haider's children: बच्चों के सचिन के साथ घुलमिल कर रहने और खुद को गैर जिम्मेदार पिता कहे जाने की बात पर गुलाम ने कहा कि वह एक अच्छा पिता है। उसके बच्चों और बीवी को बहकाया गया है। इतना ही नहीं गुलाम हैदर ने आरोप लगाया है कि सीमा के बच्चों के साथ उत्पीड़न हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - January 4, 2024 / 08:03 PM IST,
    Updated On - January 4, 2024 / 08:03 PM IST

Ghulam Haider Seema Haider: सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर ने कहा है कि वह अपने बच्चों की पाकिस्तान वापसी चाहता है। ये दुनिया के सामने पूरी तरह स्पष्ट है कि सीमा बच्चों को गैर कानूनी तरीके से भारत लेकर गई है। ऐसे में दोनों देशों की सरकारों को इस पर ध्यान देना चाहिए और मेरे बच्चे मुझे वापस दिलाने चाहिए। इतना ही नहीं गुलाम हैदर खुद को गैरजिम्मेदार बाप कहे जाने पर भावुक हो गया और फफक कर रोने लगा, गुलाम हैदर ने ये आरोप लगाया कि भारत में उसके बच्चों की जान को खतरा है।

आपको मालुम होगा कि पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके नेपाल के रास्ते भारत आईं सीमा हैदर इन दिनों नोयडा में सचिन के साथ रह रही है। इसी बीच सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर ने बच्चों की पाकिस्तान वापसी की मांग की है। गुलाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि उसके बच्चों का भविष्य अधर में है। बच्चों को इस तरह से दूसरे देश और संस्कृति में ले जाना बच्चों के लिए मानसिक तौर पर सही नहीं है।

वहीं बच्चों के सचिन के साथ घुलमिल कर रहने और खुद को गैर जिम्मेदार पिता कहे जाने की बात पर गुलाम ने कहा कि वह एक अच्छा पिता है। उसके बच्चों और बीवी को बहकाया गया है। इतना ही नहीं गुलाम हैदर ने आरोप लगाया है कि सीमा के बच्चों के साथ उत्पीड़न हो रहा है।

Seema Haider Pakistani husband Ghulam

गुलाम हैदर ने रोते हुए कहा, मुझे बच्चों को छोड़कर जाने वाला कहा जा रहा है। मैं कहीं घूमने-फिरने नहीं गया था, मैं अपने बच्चों की परवरिश के लिए कमाने गया था। आज मेरे बच्चों को मुझसे दूर कर दिया गया । छह महीने से मैंने बच्चों को देखा नहीं है, इससे मेरे दिल पर जो बीत रही है, वो मेरा खुदा जानता है। खुदा सीमा हैदर को कभी भी माफ नहीं करेगा क्योंकि उसने मेरे बच्चों को मुझसे दूर किया है। गुलाम हैदर ने कहा है कि सीमा एक बेहद बुरी मां साबित हुई है, जिसने अपने लिए बच्चों की भेंट चढ़ा दी है। वह चाहता है कि उसके बच्चों को सचिन, नेत्रपाल और वकील एपी सिंह से दूर रखा जाए।

Ghulam Haider Seema Haider

सचिन पर पाकिस्तानियों ने लगाए कई आरोप

पाकिस्तान के खालिद हुसैन नाम के एक शख्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि गुलाम अपने बच्चों के साथ यौन शोषण को लेकर डरा हुआ है। उसने कहा कि जिस तरह से सीमा के बच्चों के साथ सचिन का बर्ताव है, वो संदेह पैदा करता है और इससे शायद गुलाम ज्यादा घबराया हुआ है। खालिद ने सचिन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, भारत में हर 15 मिनट पर एक बच्चे का शोषण होता है। इसमें ज्यादातर मामलों में ऐसी हरकत करने वालों में 90 फीसदी बच्चों के नजदीकी ही शामिल होते हैं। मुझे सीमा के बच्चों के साथ इस तरह की हरकत होने का डर है और इसी का डर शायद गुलाम को है। ऐसे में ये कोशिश की जानी चाहिए कि गुलाम के बच्चे वापस किए जाएं। वहीं खालिद ने सचिन के कुछ वीडियो और तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें वह सीमा के बच्चों के साथ खेल रहा है या उनको गोद में बैठाए हुए हैं। कुछ तस्वीरों में वह बच्चों को किस भी कर रहा है।

read more:  जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 2 डिप्टी कलेक्टर, 7 तहसीलदार और 5 नायब तहसीलदार का बदला प्रभार, देखें पूरी लिस्ट

read more:  दक्षिण अफ्रीका हमेशा हमें चुनौती देता है, पर इस प्रदर्शन पर गर्व कर सकते हैं: रोहित शर्मा