इजराइल ने गाजा के स्कूल और अस्पताल पर किए हवाई हमले, कम से कम 30 लोगों की मौत

इजराइल ने गाजा के स्कूल और अस्पताल पर किए हवाई हमले, कम से कम 30 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 27, 2024 / 06:24 PM IST,
    Updated On - July 27, 2024 / 06:24 PM IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 27 जुलाई (एपी) इजराइली हवाई हमलों में शनिवार को मध्य गाजा में एक स्कूल और एक अस्पताल को निशाना बनाया गया। हमलों में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई।

ये हमले ऐसे समय में हुए, जब फलस्तीन के वार्ताकार प्रस्तावित संघर्षविराम पर चर्चा के लिए अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों से मिलने की तैयारी कर रहे थे।

इजराइली हमले में दीर अल-बलाह में एक स्कूल में शरण लिए हुए कम से कम 30 लोग घायल हो गए। घायलों को अल अक्सा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि उसने हमास की कमान एवं नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाया, जिसका इस्तेमाल हथियार रखने और हमलों की योजना बनाने के लिए किया जाता था।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को अन्य हमलों में 11 लोग भी मारे गये।

इजराइल की सेना ने शनिवार को खान यूनिस पर योजनाबद्ध हमले से पहले गाजा में निर्दिष्ट मानवीय क्षेत्र के एक हिस्से को खाली करने का आदेश दिया।

एपी

शफीक दिलीप

दिलीप