इजराइल ने इस्फहान में ईरानी परमाणु स्थल पर हमला करने का दावा किया; ईरान ने तत्काल पुष्टि नहीं की

इजराइल ने इस्फहान में ईरानी परमाणु स्थल पर हमला करने का दावा किया; ईरान ने तत्काल पुष्टि नहीं की

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 11:40 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 12:01 AM IST

दुबई, 13 जून (एपी) इजराइली सेना ने शुक्रवार को इस्फहान में ईरान के एक महत्वपूर्ण परमाणु स्थल पर हमला करने का दावा किया। हालांकि, ईरान ने इजराइली दावे की तत्काल पुष्टि नहीं की है।

इजराइली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने कहा कि तेहरान से लगभग 350 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में इस्फहान स्थित परमाणु प्रौद्योगिकी स्थल पर हमला अब भी जारी है, जहां हजारों परमाणु वैज्ञानिक कार्यरत हैं।

इस्फहान में देश के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े तीन चीनी अनुसंधान संयंत्र और प्रयोगशालाएं भी मौजूद हैं।

भाषा पारुल सिम्मी

सिम्मी