ईरान पर हमले जारी रहने के कारण इजराइल ने देश में ‘सभी युद्ध क्षेत्रों’ में सेना तैनात की

ईरान पर हमले जारी रहने के कारण इजराइल ने देश में ‘सभी युद्ध क्षेत्रों’ में सेना तैनात की

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2025 / 09:14 PM IST
,
Published Date: June 13, 2025 9:14 pm IST
ईरान पर हमले जारी रहने के कारण इजराइल ने देश में ‘सभी युद्ध क्षेत्रों’ में सेना तैनात की

दुबई, 13 जून (एपी) इजराइल की सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने पूरे देश में “सभी युद्ध क्षेत्रों” में सैनिकों को तैनात करना शुरू कर दिया है, क्योंकि ईरान पर उसका हमला जारी है और वह जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है।

सेना ने कहा कि वह “रक्षा और आक्रमण की तैयारी के तहत” विभिन्न सैन्य इकाइयों से रिजर्व सैनिकों को बुला रही है।

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब इजराइल अपनी सीमा पर ईरान या ईरानी छद्म समूहों से जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

एपी प्रशांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)