गाजा की इमारत पर हमले के बारे में इजराइल ने अमेरिका को दी थी सूचना

गाजा की इमारत पर हमले के बारे में इजराइल ने अमेरिका को दी थी सूचना

  •  
  • Publish Date - May 18, 2021 / 02:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

रेक्जाविक (आइसलैंड), 18 मई (एपी) अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि इजराइल ने गाजा की उस इमारत पर हमले के बारे में अमेरिका को जानकारी दी थी जिसमें एसोसिएटिड प्रेस और अन्य मीडिया संस्थानों के दफ्तर थे।

इजराइल ने दावा किया था कि हमास का गाजा की इमारत में एक खुफिया कार्यालय था जिसे उसने सप्ताहांत में हवाई हमले में गिरा दिया था। लेकिन इजराइल ने दावे के समर्थन में सार्वजनिक रूप से कोई सबूत पेश नहीं किया था।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इजराइल लक्षित इमारत में हमास की मौजूदगी का कोई भी साक्ष्य खुफिया चैनलों के माध्यमों से साझा करेगा।

ब्लिंकन ने आइसलैंड में मंगलवार को कहा, ‘‘हमने खुफिया चैनलों से कुछ और जानकारी हासिल की है।’’

प्रेस स्वतंत्रता अधिकार समूहों ने हमले की निंदा की जिसमें इमारत को गिरा दिया गया।

एपी के अध्यक्ष गैरी प्रुइट ने हमले के मामले में स्वतंत्र जांच की मांग की है।

एपी वैभव पवनेश

पवनेश