Israel Attack on Iran: इजरायल ने ईरान पर किया घातक हमला, तबाह किए मिलिट्री ठिकाने और न्यूक्लियर साइट
Israel Attack on Iran: इजरायल ने ईरान के मिलिट्री ठिकानों और 2 न्यूक्लियर साइट पर यह हमला किया है। यह हमला ड्रोन और मिसाइल की मदद से
Israel Attack on Iran/ Image Credit: X Handle
- इजरायल ने ईरान पर बड़ा हमला किया।
- इजरायल ने ईरान के मिलिट्री ठिकानों और 2 न्यूक्लियर साइट पर यह हमला किया है।
- इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा है कि, यह हमला ड्रोन और मिसाइल की मदद से किया गया है।
नई दिल्ली: Israel Attack on Iran: इजरायल और ईरान के बीच युद्ध बढ़ते ही जा रहा है। बीती रात इजरायल ने ईरान पर बड़ा हमला किया। इजरायल ने ईरान के मिलिट्री ठिकानों और 2 न्यूक्लियर साइट पर यह हमला किया है। हमले की जानकारी देते हुए इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा है कि, यह हमला ड्रोन और मिसाइल की मदद से किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इजरायली वायुसेना (IAF) ने 2025 की सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हुए ईरान पर सटीक और लक्षित हवाई हमले किए हैं। वायुसेना की तरफ से हमले में नतांज परमाणु सुविधा, बैलिस्टिक मिसाइल डेवलपमेंट सेंटर और प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया गया।
हमने ईरान के परमाणु साइट पर हमला किया है: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
Israel Attack on Iran: इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भी एक बयान सामने आया है। अपने बयान में पीएम नेतन्याहू ने कहा कि, ”हमने ईरान के परमाणु साइट पर हमला किया है। यह अभियान तब तक चलेगा जब तक ईरान का परमाणु खतरा खत्म नहीं हो जाता। यह इजरायल के अस्तित्व की रक्षा के लिए है. इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि, इजरायल के अस्तित्व के लिए ईरान के खतरे का मुकाबला करने के लिए ऑपरेशन राइजिंग लायन शुरू किया गया है। यह टारगेटेड ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक कि खतरा खत्म नहीं हो जाता।”
इजराइल ने ईरान पर हमला कर दिया है। दावा है कि इस हमले में ईरान के सेना प्रमुख और एक बड़े परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं। ईरान में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं। अगले आदेश तक एयर स्पेस भी बंद किया गया। pic.twitter.com/0pATRXirxn
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 13, 2025
आवश्यक था यह कदम पीएम नेतन्याहू
Israel Attack on Iran: पीएम नेतन्याहू के अनुसार, यह कदम आवश्यक था, क्योंकि ईरान अब तक परमाणु हथियार प्राप्त करने के सबसे करीब है। इजरायली सरकार ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि ईरानी शासन के हाथों में परमाणु हथियार पूरी दुनिया के लिए अस्तित्वगत खतरा हैं। हमें अपने नागरिकों की रक्षा करनी है, चाहे वह किसी भी हालत में करनी पड़ी।
ईरान ने भी कर दी हमले की पुष्टि
Israel Attack on Iran: ईरान सरकार ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि, ”परमाणु केंद्रों पर हमले हुए हैं और उन्हें आक्रामक सैन्य कार्रवाई बताया है।ईरान के सरकारी टीवी ने भी हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि, इजरायल ने 2 परमाणु स्थलों को निशाना बनाया गया है।”

Facebook



