Israel Attack on Iran: इजरायल ने ईरान पर किया घातक हमला, तबाह किए मिलिट्री ठिकाने और न्यूक्लियर साइट

Israel Attack on Iran: इजरायल ने ईरान के मिलिट्री ठिकानों और 2 न्यूक्लियर साइट पर यह हमला किया है। यह हमला ड्रोन और मिसाइल की मदद से

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 09:23 AM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 10:45 AM IST

Israel Attack on Iran/ Image Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • इजरायल ने ईरान पर बड़ा हमला किया।
  • इजरायल ने ईरान के मिलिट्री ठिकानों और 2 न्यूक्लियर साइट पर यह हमला किया है।
  • इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा है कि, यह हमला ड्रोन और मिसाइल की मदद से किया गया है।

नई दिल्ली: Israel Attack on Iran: इजरायल और ईरान के बीच युद्ध बढ़ते ही जा रहा है। बीती रात इजरायल ने ईरान पर बड़ा हमला किया। इजरायल ने ईरान के मिलिट्री ठिकानों और 2 न्यूक्लियर साइट पर यह हमला किया है। हमले की जानकारी देते हुए इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा है कि, यह हमला ड्रोन और मिसाइल की मदद से किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इजरायली वायुसेना (IAF) ने 2025 की सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हुए ईरान पर सटीक और लक्षित हवाई हमले किए हैं। वायुसेना की तरफ से हमले में नतांज परमाणु सुविधा, बैलिस्टिक मिसाइल डेवलपमेंट सेंटर और प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया गया।

यह भी पढ़ें: Pakistani PM on Ahmedabad Air Crash: अहमदाबाद विमान हादसे पर सामने आई पाकिस्तानी PM शाहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया.. कही ये बात

हमने ईरान के परमाणु साइट पर हमला किया है: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

Israel Attack on Iran: इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भी एक बयान सामने आया है। अपने बयान में पीएम नेतन्याहू ने कहा कि, ”हमने ईरान के परमाणु साइट पर हमला किया है। यह अभियान तब तक चलेगा जब तक ईरान का परमाणु खतरा खत्म नहीं हो जाता। यह इजरायल के अस्तित्व की रक्षा के लिए है. इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि, इजरायल के अस्तित्व के लिए ईरान के खतरे का मुकाबला करने के लिए ऑपरेशन राइजिंग लायन शुरू किया गया है। यह टारगेटेड ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक कि खतरा खत्म नहीं हो जाता।”

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today in India: पेट्रोल डीजल की कीमतों में बड़ी गिरावट, 82 रुपए लीटर में पेट्रोल, तो डीजल भी 80 से नीचे, जानिए आपके शहर का रेट

आवश्यक था यह कदम पीएम नेतन्याहू

Israel Attack on Iran: पीएम नेतन्याहू के अनुसार, यह कदम आवश्यक था, क्योंकि ईरान अब तक परमाणु हथियार प्राप्त करने के सबसे करीब है। इजरायली सरकार ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि ईरानी शासन के हाथों में परमाणु हथियार पूरी दुनिया के लिए अस्तित्वगत खतरा हैं। हमें अपने नागरिकों की रक्षा करनी है, चाहे वह किसी भी हालत में करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: CG Liquor Scam Case: विजय भाटिया को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल, शराब घोटाला मामले में किया गया था गिरफ्तार

ईरान ने भी कर दी हमले की पुष्टि

Israel Attack on Iran: ईरान सरकार ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि, ”परमाणु केंद्रों पर हमले हुए हैं और उन्हें आक्रामक सैन्य कार्रवाई बताया है।ईरान के सरकारी टीवी ने भी हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि, इजरायल ने 2 परमाणु स्थलों को निशाना बनाया गया है।”

इजरायल का ईरान पर हमला कब और क्यों हुआ?

इजरायल ने 2025 में एक सटीक सैन्य अभियान के तहत ईरान के परमाणु ठिकानों और मिलिट्री बेस पर हमला किया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह हमला ईरान के परमाणु खतरे को खत्म करने के लिए आवश्यक था।

इजरायल का ईरान पर हमला किस ऑपरेशन के तहत किया गया?

इस हमले को “ऑपरेशन राइजिंग लायन” नाम दिया गया है। यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक कि ईरान से परमाणु खतरे का सफाया नहीं हो जाता।

इजरायल का ईरान पर हमला किन ठिकानों पर किया गया?

इजरायली वायुसेना ने नतांज परमाणु सुविधा, बैलिस्टिक मिसाइल विकास केंद्र और प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों के ठिकानों को निशाना बनाया।

क्या ईरान ने इजरायल के हमले की पुष्टि की है?

जी हां, ईरान की सरकार और सरकारी मीडिया ने इस बात की पुष्टि की है कि परमाणु केंद्रों पर इजरायली हमले हुए हैं। ईरान ने इसे आक्रामक सैन्य कार्रवाई बताया है।

क्या यह हमला युद्ध की शुरुआत है?

फिलहाल दोनों देशों की तरफ से आधिकारिक तौर पर युद्ध की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन तनाव चरम पर है और यह हमला क्षेत्रीय संघर्ष को बढ़ावा दे सकता है।