इजराइल लड़ाकू विमान जल्द ईरान के आसमान में होंगे : नेतन्याहू

इजराइल लड़ाकू विमान जल्द ईरान के आसमान में होंगे : नेतन्याहू

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 10:05 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 10:05 PM IST

(हरिंदर मिश्रा)

यरुशलम, 14 जून (भाषा) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को ईरान के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लेते हुए कहा कि उनका देश ईरानी शासन के हर ठिकाने और लक्ष्य पर हमला करेगा।

नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में नागरिकों से कहा, ‘‘निकट भविष्य में, आप तेहरान के आसमान पर इजराइली वायु सेना के विमान देखेंगे। हम अयातुल्ला शासन के हर स्थल और हर लक्ष्य पर हमला करेंगे।’’

उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान ने अब तक जो कुछ अनुभव किया है, वह आने वाले दिनों में उसे जो सामना करना होगा, उसके आगे कुछ भी नहीं है।

इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके देश के सैन्य अभियान का दोहरा लक्ष्य है, पहला ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को विफल करना तथा दूसरा बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को रोकना।

उन्होंने इजराइली ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ को उचित ठहराते हुए कहा, ‘‘हम अंतिम दौर में थे। ईरान की परमाणु टीम में इजराइल के विनाश के लिए परमाणु बम बनाने की होड़ लगी हुई थी।’’

इजराइल ने शुक्रवार को तड़के ईरान की राजधानी पर हमला किया, जिसमें देश के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाया गया और उसके परमाणु, मिसाइल और सैन्य परिसर पर हमला किया गया। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजराइल पर जवाबी हमले किए और शनिवार को संघर्ष और तनाव और बढ़ गया।

भाषा धीरज माधव

माधव