इजराइल के विदेश मंत्री ने जयशंकर को फोन किया; जयशंकर ने ईरानी समकक्ष से ताजा स्थिति पर चर्चा की
इजराइल के विदेश मंत्री ने जयशंकर को फोन किया; जयशंकर ने ईरानी समकक्ष से ताजा स्थिति पर चर्चा की

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को दोनों देशों के अपने समकक्षों से ताजा घटनाक्रम पर चर्चा की। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर देर रात जारी पोस्ट में यह जानकारी दी।
जयशंकर ने बताया कि उन्हें इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार का फोन आया।
उन्होंने लिखा, “आज दोपहर इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार का फोन आया, जिसमें ताजा घटनाक्रम पर चर्चा हुई।”
जयशंकर ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि उन्होंने ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची के साथ भी टेलीफोन पर बातचीत की।
उन्होंने लिखा, “आज शाम ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची से ताजा घटनाक्रम पर बात की।”
भाषा पारुल सिम्मी
सिम्मी