तिलमिला रहा पाकिस्तान, फिर अलापा 370 का राग, कहा- ‘सार्थक’ वार्ता से कभी पीछे नहीं हटा

तिलमिला रहा पाकिस्तान, फिर अलापा 370 का राग, कहा- 'सार्थक' वार्ता से कभी पीछे नहीं हटा

  •  
  • Publish Date - April 2, 2021 / 06:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

इस्लामाबाद, (भाषा) पाकिस्तान ने शुक्रवार को दावा किया कि वह भारत के साथ ”सार्थक” बातचीत से कभी पीछे नहीं हटा, लेकिन भारत के साथ संबंधों को सामान्य बनाने का मामला जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के उसके फैसले पर विचार करने से जुड़ा हुआ है।

Read More News: भाजपाइयों को कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम तिवारी की नसीहत, ​कहा- संक्रमण और संकटकाल में बंद करें ओछी

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी से कैबिनेट के उस फैसले के बारे में पूछा गया था जिसमें उच्च-स्तरीय एक निकाय की मंजूरी के बाद भी कपास और चीनी के आयात की अनुमति नहीं दी गई।

Read More News: इस गांव में नहीं ब्याहना चाहता कोई अपनी बेटी, वजह जानकर आप भी कहेंगे क्या यही है 21वीं सदी का भारत

उन्होंने कहा कि संघीय मंत्रिमंडल ने भारत से चीनी, कपास और सूती धागे के आयात करने के आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) के फैसले को टाल दिया क्योंकि भारत के साथ संबंध तब तक ‘साामन्य’ नहीं होंगे जब तक कि भारत जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के अपने फैसले पर फिर से विचार नहीं करता।’

Read More News: बेकाबू कोरोना…विपक्ष हमलावर! आखिर किसकी लापरवाही से छत्तीसगढ़ में बढ़े संक्रमण के मामले?