Giorgia Meloni Big Statement: ‘पीएम मोदी, ट्रंप और मुझसे लोकतंत्र को खतरा..’ वामपंथियों पर फूटा इटली पीएम मेलोनी का गुस्सा, जमकर निकाली भड़ास

Giorgia Meloni Big Statement: 'पीएम मोदी, ट्रंप और मुझसे लोकतंत्र को खतरा..' वामपंथियों पर फूटा इटली पीएम मेलोनी का गुस्सा, जमकर निकाली भड़ास

Giorgia Meloni Big Statement: ‘पीएम मोदी, ट्रंप और मुझसे लोकतंत्र को खतरा..’ वामपंथियों पर फूटा इटली पीएम मेलोनी का गुस्सा, जमकर निकाली भड़ास

Giorgia Meloni Big Statement| Photo Credit: wikipedia

Modified Date: February 24, 2025 / 10:06 am IST
Published Date: February 24, 2025 10:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • इटली PM जियोर्जिया मेलोनी ने वैश्विक स्तर पर रूढ़िवादियों के प्रति वामपंथियों के ‘‘दोहरे मानदंडों’’ की आलोचना की
  • मेलोनी ने वाशिंगटन में ‘कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस’ को संबोधित करते हुए ट्रंप की प्रशंसा की
  • यूक्रेन सहित सहयोगियों के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद ट्रंप के शासन में अमेरिका और यूरोप करीब बने रहेंगे - मेलोनी

Giorgia Meloni Big Statement: वाशिंगटन। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने वैश्विक स्तर पर रूढ़िवादियों के प्रति वामपंथियों के ‘‘दोहरे मानदंडों’’ की आलोचना की और कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्वयं उनके (मेलोनी) जैसे नेता आपस में सहयोग करते हैं तो वामपंथी इसे ‘‘लोकतंत्र के लिए खतरा’’ बताते हैं। मेलोनी ने यह भी कहा कि जब वामपंथी नेताओं के बीच इसी तरह का सहयोग होता है तो उसकी प्रशंसा की जाती है।

Read More: PM Modi Visit MP : पीएम नरेंद्र मोदी की क्लास… विधायकों, सांसदों और पार्टी नेताओं से पूछे कई सवाल, भविष्य के लिए दिए ये गुरु मंत्र 

मेलोनी ने की ट्रंप की प्रशंसा 

मेलोनी ने रोम से ‘वीडियो लिंक’ के माध्यम से वाशिंगटन में ‘कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस’ (सीपीएसी) को संबोधित करते हुए ट्रंप की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ट्रंप की जीत से वामपंथी घबराए हुए हैं। इटली की प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उनकी (वामपंथियों की) चिड़चिड़ाहट भय में बदल गई है, न केवल इसलिए कि रूढ़िवादी जीत रहे हैं, बल्कि इसलिए भी कि रूढ़िवादी अब वैश्विक स्तर पर सहयोग कर रहे हैं।’’

 ⁠

Read More:  Rohit Sharma Fitness News: चैंपियन्स ट्रॉफी में खत्म हुआ रोहित शर्मा का सफर? फील्डिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव, पाकिस्तान को हराने के बाद कही ये बात

ट्रंप, मेलोनी, मोदी के बात करने से लोकतंत्र को खतरा

मेलोनी ने कहा कि जब (अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति) बिल क्लिंटन और (ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री) टोनी ब्लेयर ने 90 के दशक में वैश्विक वामपंथी उदारवादी नेटवर्क बनाया था तो उन्हें अनुभवी एवं प्रतिष्ठित राजनेता कहा गया। मेलोनी ने कहा, ‘‘आज जब ट्रंप, मेलोनी, (अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर) माइली या शायद मोदी बात करते हैं, तो उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा कहा जाता है। यह दोहरा मापदंड है, लेकिन हम इसके आदी हो चुके हैं और अच्छी बात यह है कि चाहे वे हम पर कितना भी कीचड़ उछालें, लोग अब उनके झूठ पर विश्वास नहीं करते। नागरिक हमारे लिए वोट करते हैं।’’

Read More: Contract Employees Regularization: संविदा कर्मचारियों को महाशिवरात्रि का तोहफा, नियमित करने का ऐलान, एक साथ इतने लोगों को मिलेगा लाभ 

करीब बने रहेंगे अमेरिका और यूरोप – मेलोनी

इटली पीएम ने कहा कि उन्होंने कहा कि लोग उन्हें वोट देते हैं क्योंकि ‘‘हम स्वतंत्रता की रक्षा करते हैं, हम अपने देश से प्यार करते हैं, हम सुरक्षित सीमाएं चाहते हैं, हम व्यापार एवं नागरिकों को वामपंथी पागलपन से बचाते हैं और हम पारिवारिक जीवन की रक्षा करते हैं।’’ मेलोनी ने आगे कहा कि, लोग उतने नासमझ नहीं हैं जितना वामपंथी उन्हें समझते हैं। मेलोनी ने कहा कि यूक्रेन सहित सहयोगियों के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद ट्रंप के शासन में अमेरिका और यूरोप करीब बने रहेंगे। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के शुरुआती सप्ताहों में यूरोप और अमेरिका के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे हैं।

Read More: RRB Group D Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी.. 30 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जानें कैसे होगा चयन 

पीएम मेलोनी की बड़ा दावा

मेलोनी ने कहा कि, अमेरिकी नेता ने रूस से संपर्क साधा और यूरोप से दूर जाने की चेतावनी दी, जिससे उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के प्रति ट्रंप की प्रतिबद्धता को लेकर आशंकाएं बढ़ गई हैं। मेलोनी ने कहा, ‘‘हमारे विरोधियों को उम्मीद है कि राष्ट्रपति ट्रंप हमसे (यूरोप से) दूर चले जाएंगे। वह एक मजबूत और प्रभावी नेता हैं तथा मैं शर्त लगाकर दावा कर सकती हूं कि जो लोग उनके अलग जाने की उम्मीद करते हैं, वे गलत साबित होंगे।’’

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में