जेल में बंद मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब दूसरे मामले में अदालत लौटे

जेल में बंद मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब दूसरे मामले में अदालत लौटे

  •  
  • Publish Date - August 25, 2022 / 04:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

कुआलालंपुर, 25 अगस्त (भाषा) जेल में बंद मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक 1मलेशियाई विकास बरहाद कोष (1एमडीबी) के सरकारी धन के गबन को लेकर भ्रष्टाचार के दूसरे मामले में मुकदमे के लिए बृहस्पतिवार को अदालत आए। दो दिन पहले ही भ्रष्टाचार के एक मामले में उनका 12 साल का कारावास शुरू हुआ था।

नजीब (69) को मंगलवार को जेल भेजा गया था। देश की शीर्ष अदालत ने सरकारी कंपनी 1एमडीबी की लूट से जुड़े भ्रष्टाचार के पहले मामले में उनकी अंतिम अपील को खारिज कर दिया था।

इस घोटाले के मामले में चार साल पहले उन्हें प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा था और बड़ी संख्या में नागरिकों ने खुशी मनाई थी।

नजीब की बेटी नूरयाना नजबा नजीब ने बुधवार रात इंस्टाग्राम पर लिखा कि वकीलों के एक दल ने दिन में उनके पिता से मुलाकात की और उनकी लड़ने की भावना अब भी मजबूत है।

उन्होंने कहा कि नजीब को बुनियादी जरूरत की चीजें दी गयी हैं और वह जेल के हिसाब से खुद को ढाल रहे हैं।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश