जयशंकर ने आर्मीनिया के अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय सहयोग, क्षेत्रीय घटनाक्रम पर चर्चा की

जयशंकर ने आर्मीनिया के अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय सहयोग, क्षेत्रीय घटनाक्रम पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 12:30 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 12:30 PM IST

मार्सिले (फ्रांस), 13 जून (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने फ्रांस में आर्मीनिया के अपने समकक्ष अरारत मिर्जोयान से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग व क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की।

जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और विशेष रूप से 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की भारत की नीति से दूसरे देशों को अवगत कराने के लिए यूरोप की यात्रा के तहत फ्रांस में हैं।

जयशंकर ने बृहस्पतिवार को बैठक के बाद ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज मार्सिले में आर्मीनिया के विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमारे घनिष्ठ सहयोग के साथ साथ क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा हुई।’

मिर्जोयान ने मार्च में भारत का दौरा किया था। यात्रा के दौरान, उन्होंने राजनीतिक आदान-प्रदान, व्यापार, आर्थिक, संपर्क, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच संपर्क के क्षेत्रों सहित बढ़ते भारत-आर्मीनिया द्विपक्षीय सहयोग की पूरी श्रृंखला की समीक्षा की थी।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा