जापान के कोमेइतो पार्टी ने एलडीपी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का साथ छोड़ा

जापान के कोमेइतो पार्टी ने एलडीपी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का साथ छोड़ा

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 02:06 PM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 02:06 PM IST

तोक्यो, 10 अक्टूबर (एपी) जापान की कोमेइतो पार्टी के प्रमुख ने कहा है कि भ्रष्टाचार की चिंताओं के कारण वह लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग हो रहे हैं।

कोमेइतो नेता तेत्सुओ सेइतो द्वारा शुक्रवार को घोषित निर्णय लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों के लिए एक गंभीर झटका है, जिन्होंने पिछले सप्ताहांत धुर-रूढ़िवादी सांसद साने ताकाइची को अपना नेता चुना था।

ताकाइची अभी भी जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बन सकती हैं, लेकिन बौद्ध समर्थित कोमेइतो के साथ छोड़ देने से लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को सत्ता में बने रहने के लिए कम से कम एक अन्य गठबंधन सहयोगी खोजने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

सत्तारूढ़ गठबंधन पहले ही संसद के दोनों सदनों में अपना बहुमत खो चुका है। निचले सदन में इस महीने के अंत में नये प्रधानमंत्री के लिए मतदान होना है।

एपी अमित पवनेश

पवनेश