मॉस्को, Extended President’s term : कजाकिस्तान के राष्ट्रपति ने शनिवार को संविधान संशोधनों पर हस्ताक्षर किए जिसके बाद अब राष्ट्रपति का कार्यकाल बढ़कर सात वर्ष हो गया और देश की राजधानी का पुराना नाम पुन: बहाल किया गया।
यह भी पढ़ें : विकलांग हो कर भी जीता मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब, रोशन किया प्रदेश का नाम… जानें कौन है ये बॉडी बिल्डिंग विजेता
राष्ट्रपति कासिम-जोमार्त तोकायेव ने जिन संशोधनों पर हस्ताक्षर किए हैं वे राजनीतिक तथा आर्थिक सुधारों पर आधारित है।
Extended President’s term : माना जा रहा है कि जनवरी में देश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों में 200 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद इन सुधारों की जरूरत महसूस की गई। देश की जनता ईंधन की तेजी से बढ़ती कीमतों के विरोध में सड़कों पर उतर आई थी।
यह भी पढ़ें : सिर्फ 1 हजार निवेश से हर महीने मिलेगी 20 हजार पेंशन, बुढ़ापा सिक्योर करने के लिए अपनाएं ये स्कीम
देश की संसद ने शुक्रवार को संशोधनों को एकमत होकर समर्थन दिया और राष्ट्रपति ने एक दिन बाद उस पर हस्ताक्षर किए। इस नए कानून के प्रभावी होने से राष्ट्रपति का कार्यकाल सात वर्ष का हो गया,जो अभी तक पांच वर्ष था। इसमें किसी राष्ट्रपति को दूसरी बार चुनाव लड़ने पर भी रोक का प्रावधान है।
देश की राजधानी का नाम अब नूरसुल्तान के बजाए अस्ताना होगा।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की सभा से लौट रही बस पलटी, मची चीख पुकार, 12 महिला सहित 15 घायल