अनियंत्रित ट्रक ने व्यापारियों सहित 45 लोगों को कुचला, सड़क पर दिख रहे सिर्फ लाश ही लाश, मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह

अनियंत्रित ट्रक ने व्यापारियों सहित 45 लोगों को कुचला, सड़क पर दिख रहे सिर्फ लाश ही लाश, मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह! Kenya Accident News

  •  
  • Publish Date - July 1, 2023 / 10:32 AM IST,
    Updated On - July 1, 2023 / 10:45 AM IST

नैरोबी: Kenya Accident News पश्चिमी केन्या में एक ट्रक ने कई वाहनों और व्यापारियों को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। यह दुर्घटना लोंडियानी के रिफ्ट वैली शहर के पास शुक्रवार शाम में हुई, जो राजधानी नैरोबी से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है।

Read More: HDFC मर्जर से पहले चेयरमैन दीपक पारेख ने दिया इस्तीफा, 46 साल बिताने के बाद लिए रिटायरमेंट 

Kenya Accident News रिफ्ट वैली के पुलिस कमांडर टॉम ओडेरा ने बताया कि घटनास्थल पर अधिकारियों को 45 शव मिले हैं, लेकिन मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि घायलों की संख्या स्पष्ट नहीं है। ओडेरा ने कहा, ‘अभी अंधेरा है और बारिश हो रही है इसलिए हमें हताहतों की अंतिम संख्या की पुष्टि करने में कुछ समय लगेगा।’

Read More: PM narendra Modi In MP Live Update : पीएम नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश दौरा आज, सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की करेंगे शुरुआत

स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि ट्रक मुख्य राजमार्ग से हट गया और कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद इसने पैदल यात्रियों और व्यापारियों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने वाहन के मलबे की तस्वीरें साझा कीं। पुलिस ने कहा कि बचाव अभियान रात तक जारी रहेगा। केन्या रेड क्रॉस सोसाइटी ने कहा कि भारी बारिश के कारण राहत कार्य बाधित हुआ है और लोग अभी भी क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे हुए हैं।

Read More: पकरिया गांव में सजी पीएम मोदी की चौपाल, आदिवासी समाज के साथ करेंगे भोजन और संवाद 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक