सियोल, दो सितंबर (एपी) उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन बीजिंग पहुंच गए हैं। आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज’ एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
किम बीजिंग रेलवे स्टेशन पहुंचे और चीन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने काले सूट और लाल टाई पहने मुस्कुराते हुए किम की एक तस्वीर जारी की जो बीजिंग स्टेशन पर ट्रेन से उतर रहे थे।
किम बुधवार को बीजिंग में चीन और रूस के राष्ट्रपति के साथ एक सैन्य परेड में शामिल होंगे।
विशेषज्ञों ने कहा कि यह आयोजन अमेरिका के खिलाफ त्रिपक्षीय एकता का एक संकेत बन सकता है।
एपी जितेंद्र नरेश
नरेश