किशिदा पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे, जापान को मिलेगा नया प्रधानमंत्री

किशिदा पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे, जापान को मिलेगा नया प्रधानमंत्री

  •  
  • Publish Date - August 14, 2024 / 08:09 AM IST,
    Updated On - August 14, 2024 / 08:09 AM IST

तोक्यो, 14 अगस्त (एपी) जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के पदाधिकारियों को सूचित किया है कि वह सितंबर में प्रस्तावित पार्टी प्रमुख पद के चुनाव में किस्मत नहीं आजमाएंगे। जापान के सरकारी टीवी चैनल ‘एनएचके’ की खबर में यह जानकारी दी गई है।

किशिदा सितंबर 2021 में एलडीपी के अध्यक्ष चुने गए थे। उनका कार्यकाल इस साल सितंबर में खत्म हो रहा है।

‘एनएचके’ की खबर के मुताबिक, किशिदा के एलडीपी अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर होने का मतलब यह है कि पार्टी प्रमुख निर्वाचित होने वाला अगला नेता देश के प्रधानमंत्री के रूप में उनकी जगह लेगा, क्योंकि एलडीपी को जापानी संसद के दोनों सदनों में बहुमत हासिल है।

किशिदा के कार्यकाल में उनकी पार्टी के कई नेताओं के भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल होने की बात सामने आई है, जिससे उनकी लोकप्रियता का स्तर घटकर 20 फीसदी से नीचे चला गया है।

एपी पारुल

पारुल