सीरिया में विवादित क्षेत्र से कुर्द नेतृत्व वाली सेनाएं पीछे हटेंगी

सीरिया में विवादित क्षेत्र से कुर्द नेतृत्व वाली सेनाएं पीछे हटेंगी

सीरिया में विवादित क्षेत्र से कुर्द नेतृत्व वाली सेनाएं पीछे हटेंगी
Modified Date: January 17, 2026 / 08:56 am IST
Published Date: January 17, 2026 8:56 am IST

दीर हाफेर (सीरिया), 17 जनवरी (एपी) सीरिया में कुर्द नेतृत्व वाले बलों के नेता ने शुक्रवार को घोषणा की कि वे उत्तरी सीरिया के एक विवादित इलाके से पीछे हटेंगे, जिससे सरकारी बलों के साथ बड़ी झड़प की आशंका टल सकती है।

कुर्द नेतृत्व वाले ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस’ (एसडीएफ) के नेता मजलूम अब्दी की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब सीरियाई सेना ने कहा था कि उसने एसडीएफ के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं और एसडीएफ ने अलेप्पो शहर के पूर्व में दीर हाफेर में ‘‘तोपों से भीषण गोलाबारी’’ की सूचना दी।

इससे कुछ घंटे पहले, अमेरिकी सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने दीर हाफेर का दौरा किया और तनाव कम करने की स्पष्ट कोशिश के तहत एसडीएफ अधिकारियों से मुलाकात की।

 ⁠

अमेरिका के दोनों पक्षों के साथ अच्छे संबंध हैं और उसने संयम बरतने का आग्रह किया है। अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने इस मामले में टिप्पणी के अनुरोध पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी।

अब्दी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक बयान में कहा कि ‘‘मित्र देशों और मध्यस्थों के आह्वान पर तथा सद्भावना दिखाते हुए’’ एसडीएफ अपने बलों को फरात नदी के पूर्व में स्थित इलाकों में शनिवार सुबह पुन: तैनात करेगा।

अब्दी की घोषणा से कुछ ही समय पहले, सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शारा ने कुर्द अधिकारों को मजबूत करने वाला एक फरमान जारी करने की घोषणा की थी।

इससे पहले दिन में, कुर्द नेतृत्व वाले लड़ाकों के नियंत्रण वाले इलाके पर सीरियाई सैनिकों की संभावित कार्रवाई से पहले सैकड़ों लोग अपना सामान लेकर उत्तरी सीरिया में सरकार के नियंत्रण वाले इलाकों में पहुंचे।

सीरियाई सेना ने बुधवार देर रात कहा था कि आम नागरिक बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ‘‘मानवीय गलियारे’’ के जरिए निकल सकेंगे लेकिन यह अवधि एक और दिन बढ़ा दी गई। सेना ने कहा कि एसडीएफ ने आम नागरिकों को बाहर निकलने से रोका जिसके कारण यह अवधि बढ़ाई गई।

इससे पहले, इलाके में दोनों पक्षों के बीच सीमित गोलीबारी हुई थी।

दीर हाफेर में शुक्रवार को कई दुकानें बंद रहीं और लोग घरों में रहे।

दीर हाफेर इलाके में तनाव पिछले सप्ताह अलेप्पो में कई दिनों तक चली तीव्र झड़पों के बाद बढ़ गया है। अलेप्पो पहले सीरिया का सबसे बड़ा शहर और वाणिज्यिक केंद्र था। झड़पों का अंत शहर के उत्तर में तीन इलाकों से कुर्द लड़ाकों की निकासी के साथ हुआ। इन इलाकों पर बाद में सरकारी बलों ने नियंत्रण कर लिया।

दमिश्क और एसडीएफ के बीच मार्च में हुए उस समझौते को लेकर वार्ता ठप पड़ जाने के बीच ये झड़पें हुई जिसके तहत उनके बलों का एकीकरण होना था और केंद्रीय सरकार को उत्तर-पूर्व में सीमा पार बिंदुओं और तेल क्षेत्रों सहित संस्थानों का नियंत्रण संभालना था।

एपी सिम्मी गोला

गोला


लेखक के बारे में