स्कूल के किशोर लड़के से कार में संबंध बनाती थी लेडी टीचर, ऐसे खुला राज, कोर्ट ने भेजा जेल

स्कूल के किशोर लड़के से कार में संबंध बनाती थी लेडी टीचर, ऐसे खुला राज, कोर्ट ने भेजा जेल

  •  
  • Publish Date - October 27, 2021 / 12:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नई दिल्ली। एक महिला शिक्षक ने फिर से गुरू शिष्य के रिश्त को शर्मसार कर दिया है, ब्रिटेन के Horsham, West Sussex की रहने वाली 25 साल की टीचर ने 14 साल के नाबालिग स्टूडेंट को जाल में फंसाकर पहले तो कई बार शारीरिक संबंध बनाए और उसके बाद उसे ब्लैकमेल करती रही, फिलहाल टीचर जेल की सलाखों के पीछे है।

ये भी पढ़ें: राजधानी में बीच सड़क दो युवतियों की मारपीट का वीडियो वायरल, युवक ने शादी का झांसा देकर किया रेप फिर दूसरी गर्लफ्रेंड से पिटवाया

आरोपी टीचर की जब ये करतूत सामने आयी तो उसके खिलाफ नाबालिग से यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया, उसने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि नाबालिग को अपने प्यार के जाल में फंसकार कई बार उसने कार में ही फिजिकल रिलेशन बनाए, पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी टीचर स्टूडेंट को ब्लैकमेल भी कर रही थी।

ये भी पढ़ें:यूएस ओपन के बाद पहली जीत दर्ज की राडुकानू ने

डेली स्टार में छपि रिपोर्ट के मुताबिक पूरी घटना ब्रिटेन के Horsham, West Sussex के एक स्कूल की है, जहां 25 वर्षीय टीचर फतिना हुसैन काम करती थी। ये लेडी टीचर तब सुर्खियों में आई जब उसने मजाक-माजक में एक दिन अपने दोस्तों को अपनी करतूत बता दी, उसने कहा कि वह अपनी क्लास के 14 साल के बच्चे से शारीरिक संबंध बनाती है। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो 25 वर्षीय फतिना हुसैन ने बच्चे के परिवार को धमकियां देना शुरू कर दीं, इसके साथ ही रिश्वत देने की कोशिश भी की।

ये भी पढ़ें:पेनल्टी शूटआउट में जीता चेल्सी, आर्सनल की आसान जीत

मामले की सुनवाई ब्राइटन क्राउन कोर्ट में चल रही थी, कोर्ट ने हुसैन को बच्चे के यौन शोषण के आरोप में 5 साल और चार महीने की जेल की सजा सुनाई है, इससे पहले इस टीचर ने ने दावा किया था कि वह 14 साल के लड़के से शारीरिक संबंध बनाने के बाद प्रेग्नेंट हो गई थी, पिछले महीने जून में जमानत पर रिहा होने के बाद, हुसैन ने पुलिस जांच को रोकने के लिए लड़के और उसके परिवार का उत्पीड़न शुरू कर दिया था।