सिंगापुर की अदालत में 14 जनवरी को होगी गायक जुबिन गर्ग की मौत के कारणों पर सुनवाई

सिंगापुर की अदालत में 14 जनवरी को होगी गायक जुबिन गर्ग की मौत के कारणों पर सुनवाई

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 05:38 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 05:38 PM IST

सिंगापुर, 29 दिसंबर (भाषा) लोकप्रिय भारतीय गायक-गीतकार जुबिन गर्ग की मौत मामले की ‘कोरोनर जांच’ 14 जनवरी को सिंगापुर में होगी। अदालत के रिकॉर्ड में यह जानकारी दी गई।

कोरोनर जांच एक तथ्य-खोज प्रक्रिया है जिसका नेतृत्व एक न्यायिक अधिकारी, ‘कोरोनर’ द्वारा किया जाता है ताकि यह स्थापित किया जा सके कि किसी व्यक्ति की मौत कैसे, कब और कहां हुई।

चैनल न्यूज एशिया की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, सुनवाई ‘स्टेट कोर्ट्स’ में होगी।

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि उनके निष्कर्ष जांच के लिए ‘स्टेट कोरोनर’ एडम नखोदा को सौंपे जाएंगे।

गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में सांस्कृतिक उत्सव में प्रस्तुति देने से एक दिन पहले हुई थी। वह 52 वर्ष के थे।

सिंगापुर पुलिस ने बताया था कि उसे उसी दिन सेंट जॉन द्वीप से सहायता के लिए एक फोन कॉल आया था। गर्ग को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी।

चैनल की रिपोर्ट के अनुसार कोरोनर की जांच खुली अदालत में होती है जो एक दिन में समाप्त हो सकती है या कई दिनों तक जारी रह सकती है।

भाषा शोभना नरेश

नरेश