लास वेगास, 17 मई (एपी) अमेरिका के लास वेगास शहर में एक जिम में शुक्रवार को हुई गोलीबारी की घटना में संदिग्ध हमलावर समेत दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम तीन अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।
‘लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस’ के ‘अंडरशेरिफ’ एंड्रयू वाल्श ने बताया कि यह घटना ‘लास वेगास एथलेटिक क्लब’ में हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में बताया कि गोलीबारी की घटना में संलिप्त संदिग्ध की भी स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घायल हुए तीन लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
अधिकारियों ने बताया कि वे इस बात का पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं कि गोलीबारी किस वजह से की गई।
घटना की दौरान जिम में मौजूद क्लाउडियो विगानी नाम के व्यक्ति ने ‘केएलएएस-टीवी’ से कहा, ‘‘उन्होंने (हमलावर ने) कहा कि बाहर निकलो, बाहर निकलो। फिर मैंने मशीन के पास एक व्यक्ति को मृत अवस्था में देखा।’’
एपी खारी सिम्मी
सिम्मी