इन कामों के लिए पति को किराए पर देती है ये महिला, घर-घर जाकर करते हैं ऐसा काम, होती है तगड़ी कमाई

अपने पति को 'किराए' पर देने का आइडिया उन्‍हें पॉडकास्‍ट सुनकर आया था! Laura rents out her husband

  •  
  • Publish Date - November 20, 2022 / 12:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

Laura rents out her husband

नईदिल्ली। Laura rents out her husband लोग अपना घर और दुकान किराए पर देते है। लेकिन कभी आप सुने हैं कि पति को भी किराए पर देते है। जीं हां। ऐसा ही एक मामला ब्रिटेन से सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने पति को किराए पर देती है। महिला का कहना है कि इससे उनको अच्छी कमाई होती है।

Read More:  The Swimmers Movie Download in Hindi: रिलीज से पहले ही Leak हुई ‘The Swimmers’, फिल्म के HD क्वॉलिटी में ‘लीक’ होने की खबर 

Laura rents out her husband दरअसल, 38 साल की लॉरा ने अपने पति को 3700 रुपए प्रति घंटे किराए पर देती है। उनका कहना है कि दूसरे लोगों के घर के छोटे-मोटे काम करवाने के लिए महिला, पति की सेवाएं मुहैया कराती है। लॉरा का कहना है कि उनके पति दूसरे के घर जाकर छोटे मोटे काम करते है और उनकी इस मेहताना से 3700 रुपए प्रति घंटा मिलते है। लॉरा ने कहा कि पूरे दिन काम करने के लिए पति की फीस 23 हजार रुपए है

Read More: Shehnaaz Gill Photos : शहनाज गिल ने हार्टशेप तिल दिखाकर करवाया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें देख अटकी फैंस की निगाहें

आपको बता दें कि लॉरा यंग है और वो तीन बच्चों की मां है। अपने पति को ‘किराए’ पर देने का आइडिया उन्‍हें पॉडकास्‍ट सुनकर आया था। लॉरा ने इस काम के लिए विज्ञापन भी छपवाया है। उन्होंने बताया कि उनके पति पेंटिंग, सजावट के काम, टाइलिंग से जुड़े काम वगैरह कर सकते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक