Fa9la Song: वायरल हो रहा बहरीनी रैपर फ्लिपराची का गाना “Fa9la”, अक्षय खन्ना के धुरंधर ट्रैक में पसंद कर रहे दर्शक

Akshaye Khanna's Fiery Dance Entry To Fa9La Song: बहरीनी रैपर फ्लिपराची (हुस्साम असीम) का गाना "Fa9la" अक्षय खन्ना के धुरंधर ट्रैक में आने के बाद से तेज़ी से लोकप्रिय हो गया है।

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 09:17 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 09:26 PM IST

Fa9la track by Bahraini rapper Flipperachi, image source: FB/Jiostudio

HIGHLIGHTS
  • बहरीन का यह अरबी गाना
  • बहरीनी रैपर फ्लिपराची (हुस्साम असीम) का गाना "Fa9la
  • अक्षय खन्ना के धुरंधर ट्रैक में आने के बाद से तेज़ी से लोकप्रिय

Fa9la track by Bahraini rapper Flipperachi: बहरीनी रैपर फ्लिपराची (हुस्साम असीम) का गाना “Fa9la” अक्षय खन्ना के धुरंधर ट्रैक में आने के बाद से तेज़ी से लोकप्रिय हो गया है।

बहरीन का यह अरबी गाना नए ज़माने के बीट-ड्रॉप वाइब को बखूबी दर्शाता है और साथ ही “भाई” की तारीफ़ भी करता है। अक्षय खन्ना को जेनरेशन Z के सबसे पसंदीदा गानों में शामिल करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता था?!

धूम मचाले से लेकर जमाल कुडू और अब “Fa9la” तक, हमारे पास कई चार्टबस्टर गाने हैं,आप भी देखिए ये गाना

गाने का मतलब क्या है?

Akshaye Khanna’s Fiery Dance Entry To Fa9La Song

धुरंधर फ़िल्म में ये गाना तब आता है, जब खलनायक रहमान डकैत का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना एक जश्न में शामिल होने जाते हैं। गाने की धुन और बोल के साथ अक्षय खन्ना नाचते हुए दिखते हैं। इस सीन की कई रील्स सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं और धुन के साथ रील्स भी बना रहे हैं।

‘धुरंधर’ फ़िल्म से जुड़ी कई चर्चाएं सोशल मीडिया पर हो रही हैं। मगर सबसे ज़्यादा बात अक्षय खन्ना के किरदार ‘रहमान डकैत’ की हो रही है।

अक्षय खन्ना ने बीते वक़्त में ऐसी कई फ़िल्में की हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग स्किल्स की काफ़ी तारीफ़ हुई, फिर चाहे ‘छावा’ फ़िल्म में औरंगज़ेब का किरदार हो या दृश्यम-2 में आईजी तरुण अहलावत का किरदार हो।

मगर इस बार रहमान डकैत के किरदार में अक्षय खन्ना के साथ-साथ फ़िल्म के एक सीन में उनके बलोच नेता से मिलने के दौरान के एंट्री सॉन्ग की भी काफ़ी बात हो रही है। इस गाने के दीवाने इससे जुड़े स्टेप्स कर रहे हैं और गाने पर रील बना रहे हैं।

इन्हे भी पढ़ें: