लाहौर, नौ दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को राजनीति से प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव मंगलवार को पारित किया।
सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के सांसद ताहिर परवेज द्वारा पेश प्रस्ताव को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सदस्यों के बहिष्कार के बीच पारित कर दिया गया।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में खान पर सेना के खिलाफ बयानबाजी के लिए निशाना साधा था।
प्रस्ताव के अनुसार, वे संस्थाएं जो हर मोर्चे पर पाकिस्तान की रक्षा करती हैं और जिन्होंने ‘भारत जैसे पांच गुना बड़े शत्रु का सफलतापूर्वक मुकाबला किया है’ देश की अखंडता और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं।
इसमें कहा गया, ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और इसके संस्थापक इमरान खान पर दुश्मन देश के औजार के रूप में काम करने के लिए प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। खान पाकिस्तान के खिलाफ बयान देकर देश में अराजकता फैला रहे हैं।’
प्रस्ताव में कहा गया है कि ऐसे किसी भी नेता के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, चाहे वह राजनीतिक या गैर-राजनीतिक समूह से संबंधित हो और उसे कठोर सजा भी दी जानी चाहिए।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश