CG Police Transfer-Posting Order: छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा तबादला.. पांच थाना प्रभारी समेत 9 इंस्पेक्टर का ट्रांसफर, SSP दफ्तर ने जारी किया लिस्ट, देखें

Chhattisgarh Police Transfer-Posting News: जिन थानों के प्रभारी प्रभावित हुए है उनमें खमतराई, आरंग, तेलीबांधा, खम्हारडीह और राजेंद्र नगर थाना शामिल है। इसके अलावा एसीसीयू के प्रभारी भी हटा दिए गए है।

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 06:33 AM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 07:33 AM IST

Chhattisgarh Police Transfer-Posting Order || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में नौ निरीक्षकों का तबादला
  • पांच थानों के प्रभारी बदले गए
  • एसीसीयू प्रभारी भी हटाए गए

Chhattisgarh Police Transfer-Posting Order: रायपुर: राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने, आपराधिक गतिविधियों में लगाम लगाने और अधिकारी-कर्मचारियों में अनुशासन कायम करने के मकसद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने देर रात रायपुर जिले के पांच थाने और अन्य प्रकोष्ठ के प्रभारियों का तबादला सूची जारी किया है।

Chhattisgarh Police Transfer-Posting Order: इस तबादले में जिन थानों के प्रभारी प्रभावित हुए है उनमें खमतराई, आरंग, तेलीबांधा, खम्हारडीह और राजेंद्र नगर थाना शामिल है। इसके अलावा एसीसीयू के प्रभारी भी हटा दिए गए है। देखें सभी 9 निरीक्षकों के तबादले और नई जगह पर पोस्टिंग की सूची..

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. रायपुर पुलिस तबादले में कितने निरीक्षकों को बदला गया?

इस आदेश में कुल नौ निरीक्षकों का तबादला किया गया है।

Q2. किन थानों के प्रभारी इस तबादले से प्रभावित हुए?

खमतराई, आरंग, तेलीबांधा, खम्हारडीह और राजेंद्र नगर थाना प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Q3. तबादले का मुख्य उद्देश्य क्या बताया गया है?

कानून व्यवस्था मजबूत करना, अपराध नियंत्रण और पुलिस विभाग में अनुशासन बढ़ाना।