राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए सांसदों ने किया मतदान

राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए सांसदों ने किया मतदान

  •  
  • Publish Date - November 10, 2020 / 05:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

लीमा, 10 नवंबर (एपी) पेरू के सांसदों ने राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा पर महाभियोग चलाने के लिए सोमवार रात मतदान किया। सांसदों का आरोप है कि राष्ट्रपति ने वर्षों पहले रिश्वत ली थी और वह कोविड-19 महामारी से कुशलता से निपटने में नाकाम रहे हैं।

अभी यह देखना बाकी है कि क्या विजकारा इस महाभियोग का रुख पलटने में कामयाब रहते हैं या नहीं। पेरू में कोविड-19 से प्रति व्यक्ति मृत्यु दर दुनिया में सबसे ज्यादा है और देश महामारी से जूझ रहा है और ऐसे में राजनीतिक गतिरोध का एक और नया अध्याय शुरू हो गया है।

राष्ट्रपति ने संसद में एक जोरदार भाषण देते हुए आरोप से इनकार किया लेकिन सांसदों का कहना है कि उन्हें राष्ट्रपति पर भरोसा नहीं है। सांसदों ने उन पर वायरस से निपटने, देश में बढ़ती गरीबी, ऑक्सीजन की भयानक कमी और त्वरित एंटीबॉडी जांच में खामियों को लेकर भी निशाना साधा।

विजकारा पर विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया है कि वे जब दक्षिणी पेरू के एक छोटे से राज्य में 2011 से 2014 के बीच गवर्नर थे तो उन्होंने दो निर्माण परियोजनाओं के बदले 6,30,000 अमेरिकी डॉलर की राशि रिश्वत में ली थी।

एपी स्नेहा नरेश

नरेश