गलतियों से सीखेंगे सबक: नीतियों के यू-टर्न को लेकर निशाने पर आईं ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा

गलतियों से सीखेंगे सबक: नीतियों के यू-टर्न को लेकर निशाने पर आईं ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा

  •  
  • Publish Date - October 4, 2022 / 09:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

बर्मिंघम, चार अक्टूबर (एपी) लिज ट्रस को प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पहले महीने का जश्न मनाना चाहिए था, लेकिन इसके बजाय उनका वक्त अपना पद बचाने की जद्दोजहद में बीत रहा है।

ट्रस इस सप्ताह नेता के रूप में अपना पहला कंजर्वेटिव पार्टी सम्मेलन कर रही हैं, और उनका जोर सरकार के ऊपर-नीचे होते आर्थिक वादों से प्रभावित वित्तीय बाजार को आश्वस्त करने पर है। वह पार्टी में अपने अधिकार को बहाल करने की कोशिश कर रही हैं जबकि पार्टी को अपनी दोबारा जीत की संभावना को लेकर डर सता रहा है।

अमीरों के लिए आयकर कटौती को रद्द किए जाने को लेकर उठे विवाद के बाद ट्रस ने मंगलवार को कहा कि वह एक “सुनने वाली सरकार” का नेतृत्व कर रही हैं जो अपनी गलतियों से सीखती है।

उन्होंने स्काई न्यूज से कहा, “मुझे लगता है कि एक नेता के लिए लोगों को सुनने और प्रतिक्रिया देने में कोई शर्म की बात नहीं है, और मैं उस तरह की व्यक्ति हूं।”

ट्रस ने बीबीसी से कहा: “हमें जो जानकारी मिली है उससे हमने सीख ली है।”

यह “फीडबैक” नाटकीय है : प्रधानमंत्री के तौर पर ट्रस के चार हफ्तों के दौरान डॉलर के मुकाबले पाउंड रिकॉर्ड नीचे गिरा है तथा बैंक ऑफ इंग्लैंड ने आपातकालीन कार्रवाई की है और विपक्षी लेबर पार्टी ने जनमत सर्वेक्षणों में अपने रूढ़िवादी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उच्च बढ़त दर्ज की है।

अब ट्रस को अपनी आर्थिक योजनाओं को लेकर पार्टी के अंदर भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कुछ सांसदों ने चेतावनी दी है कि वे कम करों के भुगतान में मदद करने के लिए कल्याणकारी लाभों को कम करने के किसी भी प्रयास का विरोध करेंगे।

भाषा

प्रशांत नेत्रपाल

नेत्रपाल