ऑस्ट्रेलिया के तट पर आने वाले चक्रवात को लेकर स्थानीय लोग तैयार

ऑस्ट्रेलिया के तट पर आने वाले चक्रवात को लेकर स्थानीय लोग तैयार

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 03:25 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 03:25 PM IST

मेलबर्न, पांच मार्च (एपी) ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर ब्रिसबेन के निकट ऑस्ट्रेलियाई पूर्वी तट पर आने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवात के पूर्वानुमान के मद्देनजर स्थानीय लोगों ने तैयारी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया में यह 51 वर्षों में पहला चक्रवात होगा।

निचले इलाकों में रहने वाले लोगों ने अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए रेत की बोरियां जमा कर ली हैं।

चक्रवात ‘अल्फ्रेड’ वर्तमान में प्रशांत महासागर के ऊपर बन रहा है जिसके बुधवार से ब्रिस्बेन के पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है।

एक स्थानीय निवासी कोलोपी ने कहा, ‘‘यह विनाशकारी हवाएं हैं।’’ उन्होंने कहा कि जमीन से टकराने तक इसके इतने ही शक्तिशाली बने रहने की उम्मीद है।

उष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘जो’ 1974 में ‘गोल्ड कोस्ट’ पर आया था।

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि उनकी सरकार क्वींसलैंड सरकार को 250,000 ‘सैंडबैग’ (रेत से भरे बैग) उपलब्ध करा रही है, इसके अलावा सेना द्वारा पहले ही 80,000 ‘सैंडबैग’ उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

ब्रिस्बेन में संवाददाताओं से अल्बनीज ने कहा, ‘‘एक ऐसे क्षेत्र में उष्णकटिबंधीय चक्रवात का आना जो उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत नहीं है, वहां चक्रवात आना एक दुर्लभ घटना है।’’

अल्बनीज ने कहा, ‘‘इसलिए यह तैयारी इतनी महत्वपूर्ण है।’’

ब्रिसबेन के ‘लॉर्ड मेयर’ एड्रियन श्रिनर ने कहा कि पूर्वानुमान है कि 30 लाख से अधिक आबादी वाले उनके शहर में 20,000 मकानों को किसी न किसी स्तर पर बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है।

एपी

सुरभि मनीषा

मनीषा