लॉकडाउन का ऐलान: लोगों को घर में ही रहने की अपील, इस वजह से लिया गया निर्णय
Lockdown announcement: जी हां आप सावधान हो जाइए नहीं तो मुसीबत में पड़ सकते हैं। आपकी पशानी बढ़ सकती है। आप....
all private school will be closed on today
सिडनी। Lockdown announcement in Sydney: जी हां आप सावधान हो जाइए नहीं तो मुसीबत में पड़ सकते हैं। आपकी परेशानी बढ़ सकती है। आपको भारी जोखिम उठाना पड़ सकता है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से बुधवार सुबह बेहद डराने वाली घटना सामने आई है। यहां सिडनी के टारोंगा चिड़ियाघर में बुधवार को पांच शेर अपने बाड़े से भाग निकले हैं। खतरे को देखते हुए अधिकारियों ने इलाके में इमरजेंसी लॉकडाउन लागू कर दिया है। हालांकि कुछ घंटे बाद इन्हें फिर से पकड़ लिया गया और हालात सामान्य हो गए हैं।
read more : पहले फेसबुक पर की दोस्ती, फिर युवती के साथ होटल में कर दी ऐसी हरकत, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों ने एक वयस्क शेर और बाकी चार शावकों को सुबह लगभग 6:30 बजे उनके मुख्य बाड़े के बाहर देखा। इसकी सूचना मिलते ही चिड़ियाघर में अफरातफरी मच गई। चिड़ियाघर के कार्य़कारी निदेशक साइमन डफी ने बताया कि जानवरों के बाड़े से बाहर निकलने की सूचना मिलते ही इमरजेंसी लॉकडाउन लगा दिया गया था। कुछ देर बाद चार बच्चों को आसानी से उनके बाड़े में भेज दिया गया, जबकि व्यस्क शेर को अंदर भेजने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। हालांकि देरी से ही सही उसे भी बाड़े में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि ये जानवर कैसे भागे।
सामान्य दिनों की तरह खुलेगा चिड़ियाघर
Sydney Zoo, Five lions suddenly escaped: चिड़ियाघर मैनेजमेंट ने बताया कि इस तरह की घटना से निपटने के लिए चिड़ियाघर में सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल हैं। शेर के बाहर आने की सूचना मिलते ही “साइट पर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाया गया था। किसी भी गेस्ट या कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई है। बता दें कि 2009 में सिडनी के दक्षिण में मोगो चिड़ियाघर में एक शेरनी अपने बाड़े से भाग निकली थी। लोगों के के सामने आने वाले खतरे को देखते हुए उसे गोली मारनी पड़ी थी।

Facebook



