Balaghat lok sabha election 2024
Balaghat lok sabha election 2024: बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लोकसभा उम्मीदवार कंकर मुंजारे ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपने उस घर को छोड़ दिया है, जिसमें वह अपनी कांग्रेस विधायक पत्नी अनुभा मुंजारे के साथ रहते थे।
मुंजारे के कहा कि उन्होंने यह फैसला लिया क्योंकि चुनाव के दौरान अलग-अलग विचारधारा वाले दो व्यक्तियों को एक छत के नीचे नहीं रहना चाहिए। पूर्व विधायक और सांसद कंकर मुंजारे ने कहा कि वह 19 अप्रैल को मतदान के बाद घर लौटेंगे।
read more: Katni में Congress को बड़ा झटका। पदाधिकारियों समेत 50 से ज्यादा कांग्रेसी नेता BJP में हुए शामिल
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने शुक्रवार को अपना घर छोड़ दिया और एक बांध के पास एक झोपड़ी में रह रहा हूं। अगर अलग-अलग विचारधारा वाले दो व्यक्ति एक छत के नीचे रहते हैं, तो लोग सोचेंगे कि यह मैच फिक्सिंग है।’’
Balaghat lok sabha election 2024: उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे ने नवंबर 2023 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज गौरीशंकर बिसेन को हराया था। उन्होंने कहा कि वह अपने पति के रुख से आहत हैं और दावा किया कि एक महिला अपने वैवाहिक घर जाती है और मृत्यु तक वहीं रहती है।
read more: Balaghat News: BSP Loksabha प्रत्याशी ने छोड़ा घर। घर से दूर गांगुलपारा के पास खेत में बनाई झोपड़ी
अनुभा मुंजारे ने कहा, ‘‘जब वह परसवाड़ा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार थे और मैं कांग्रेस के टिकट पर बालाघाट से चुनाव लड़ रही थी, तब हम साथ रहे थे। हमारी शादी को 33 साल हो गए हैं और हम अपने बेटे के साथ खुशी से रह रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि वह एक वफादार कांग्रेस पदाधिकारी हैं और बालाघाट से लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार सम्राट सारस्वत की जीत सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। इसके साथ ही विधायक ने कहा लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान वह अपने पति के बारे में बुरा नहीं बोलेंगी।