सीरिया में अलवी मस्जिद पर हमले के बाद प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

सीरिया में अलवी मस्जिद पर हमले के बाद प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 08:53 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 08:53 PM IST

लजीकिया (सीरिया), 28 दिसंबर (एपी) सीरिया के होम्स शहर में धार्मिक अल्पसंख्यक अलवी समुदाय की मस्जिद में हुए बम धमाके में आठ लोगों की मौत के दो दिन बाद रविवार को समुदाय के सदस्यों और दूसरे पक्ष के बीच झड़पें हुईं।

हजारों प्रदर्शनकारी लजीकिया, तरतूस और अन्य स्थानों पर एकत्र हुए।

अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि शुक्रवार के बम हमले में होम्स की मस्जिद में विस्फोटक उपकरण लगाए गए थे, लेकिन संदिग्ध की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। मृतकों के अंतिम संस्कार शनिवार को किए गए।

खुद को सराया अंसार अल-सुन्ना कहने वाले कम चर्चित समूह ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली, जिसमें यह संकेत दिया गया कि हमला अल्वी संप्रदाय के सदस्यों को निशाना बनाने के लिए किया गया था।

रविवार के प्रदर्शन का आह्वान विदेश में रहने वाले अलवी शेख गजल गजल ने किया था। वह ‘सुप्रीम अलवाइट इस्लामिक काउंसिल’ के प्रमुख हैं।

एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के एक फोटोग्राफर ने लजीकिया में देखा कि सरकार समर्थक प्रतिपक्षी प्रदर्शनकारी अल्वी प्रदर्शनकारियों पर पत्थर फेंक रहे थे।

सुरक्षा बलों ने दोनों पक्षों को अलग करने की कोशिश की और उन्हें तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं। झड़पों में प्रदर्शनकारी घायल हुए, लेकिन यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि कितने लोग घायल हुए।

सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने खबर दी है कि तरतूस क्षेत्र में थाने पर हथगोला फेंके जाने से सुरक्षा बलों के दो सदस्य घायल हो गए। वहीं लजीकिया में सुरक्षा बलों की गाड़ियों में आग लगा दी गई।

एपी जोहेब संतोष

संतोष