ताइवान में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया: अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण

ताइवान में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया: अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण

  •  
  • Publish Date - June 11, 2025 / 05:25 PM IST,
    Updated On - June 11, 2025 / 05:25 PM IST

ताइपे, 11 जून (एपी) ताइवान में मंगलवार शाम 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। यह जानकारी अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने दी।

एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केन्द्र हुआलिएन शहर से लगभग 71 किलोमीटर दक्षिण में 31.1 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

द्वीप के अत्यधिक भीड़भाड़ वाले पश्चिमी भाग की तुलना में हुआलिएन की आबादी अपेक्षाकृत कम है।

राजधानी ताइपे में इमारतें करीब एक मिनट तक हिलती रहीं। हालांकि, भूकंप में किसी बड़ी क्षति की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

एपी अमित अविनाश

अविनाश