ताइवान के तट पर 6.6 तीव्रता का भूकंप

ताइवान के तट पर 6.6 तीव्रता का भूकंप

ताइवान के तट पर 6.6 तीव्रता का भूकंप
Modified Date: December 28, 2025 / 12:50 am IST
Published Date: December 28, 2025 12:50 am IST

ताइपे, 27 दिसंबर (एपी) ताइवान के उत्तर-पूर्वी तट के पास शनिवार रात 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार रात 11:05 बजे महसूस किए गए। उसने बताया कि भूकंप का केंद्र तटीय शहर यिलान से 32 किलोमीटर दूर 70 किलोमीटर की गहराई में था और इसके झटके राजधानी ताइपे सहित पूरे द्वीप पर महसूस किए गए।

हालांकि, भूकंप के कारण फिलहाल जानमाल के किसी बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

 ⁠

यिलान काउंटी के एक निवासी ने बताया कि कैसे इमारत तेजी से हिलने लगी। उन्होंने कहा, “यह कुछ देर तक हिलती रही। फिर मैं बाहर भागा, लेकिन ज्यादातर लोग बाहर नहीं भागे। मैं बहुत डरा हुआ था।”

ताइवान के राष्ट्रपति विलियम लाई चिंग-ते ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लोगों से भूकंप के बाद के संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया।

एपी पारुल आशीष

आशीष


लेखक के बारे में