(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 16 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान में शुक्रवार को वरिष्ठ पश्तून कबाइली नेता महमूद खान अचकजई को नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया।
यह पद पिछले वर्ष अगस्त से रिक्त था, जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उमर अयूब खान को तोड़फोड़ के एक मामले में सजा के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
अचकजई विपक्षी गठबंधन तहरीक तहफ्फुज़-ए-आईन-ए-पाकिस्तान (टीटीएपी) के प्रमुख हैं और उन्हें पीटीआई के जेल में बंद संस्थापक इमरान खान ने नामित किया था। पीटीआई भी इस गठबंधन का हिस्सा है।
नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना के अनुसार, स्पीकर ने नेशनल असेंबली के सदस्य महमूद खान अचकजई को 16 जनवरी 2026 से सदन में नेता प्रतिपक्ष घोषित किया।
नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने अधिसूचना जारी की और संसद भवन स्थित अपने कक्ष में अचकजई को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर पीटीआई अध्यक्ष गोहर अली खान और पार्टी के मुख्य सचेतक आमिर डोगर भी मौजूद थे।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष उमर अयूब खान ने अचकजई को नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि वह “अपनी जिम्मेदारियों का शानदार ढंग से निर्वहन करेंगे।”
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “महमूद खान अचकजई को हार्दिक बधाई, जिन्हें आधिकारिक रूप से नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष घोषित किया गया है।”
नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति में देरी को लेकर पीटीआई के नेतृत्व वाले विपक्ष और सरकार के बीच लंबे समय से मतभेद बने हुए थे।
भाषा मनीषा नेत्रपाल
नेत्रपाल