पेरिस के रेलवे स्टेशन पर चाकू लेकर घूम रहा व्यक्ति पुलिस की गोलीबारी में घायल
पेरिस के रेलवे स्टेशन पर चाकू लेकर घूम रहा व्यक्ति पुलिस की गोलीबारी में घायल
पेरिस, 14 नवंबर (एपी) फ्रांस की राजधानी पेरिस के मोंटपर्नासे रेलवे स्टेशन पर चाकू लेकर घूम रहा एक व्यक्ति शुक्रवार को पुलिस की ओर से चलाई गई गोली लगने से घायल हो गया। शहर के अभियोजन कार्यालय ने यह जानकारी दी।
कार्यालय ने एक बयान में बताया कि घटना में “घरेलू हिंसा के मामले में आरोपी एक व्यक्ति” शामिल था और पुलिस ने उसे रोकने से गोली चलाई।
बयान के मुताबिक, गोली लगने के बाद व्यक्ति खुद पर चाकू से वार करने लगा और घटनास्थल पर आपातकालीन सेवाओं को बुलाना पड़ा।
अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच में घटना के पीछे आतंकवादी उद्देश्य होने का कोई संकेत नहीं मिला है। यह घटना 13 नवंबर 2015 को पेरिस में हुए सिलसिलेवार आतंकवादी हमलों की दसवीं बरसी के एक दिन बाद हुई है, जिसमें 132 लोग मारे गए थे।
फ्रांस के रेलवे संचालक एसएनसीएफ ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद “स्टेशन के एक छोटे से हिस्से पर” सुरक्षा घेरा स्थापित किया गया, जिससे यातायात में थोड़ा व्यवधान उत्पन्न हुआ।
एपी पारुल पवनेश
पवनेश

Facebook



